
OpenAI ने अपने लोकप्रिय ChatGPT में नया Studio Ghibli इमेज जनरेशन फीचर फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है. पहले यह सुविधा केवल पेड यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और Studio Ghibli की मशहूर एनीमेशन स्टाइल में AI-जनरेटेड इमेज बना सकता है.
chatgpt image gen now rolled out to all free users!
— Sam Altman (@sama) April 1, 2025
क्या है Studio Ghibli इमेज जनरेशन फीचर?
Studio Ghibli जापान का एक प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी खूबसूरत और डिटेल्ड एनिमेटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है. ChatGPT का यह नया फीचर इसी स्टूडियो की स्टाइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है. AI टेक्नोलॉजी की मदद से अब कोई भी यूजर आसानी से इस अनोखे आर्ट स्टाइल में तस्वीरें तैयार कर सकता है.
we will not do anything silly like saying that you cant use our open model if your service has more than 700 million monthly active users.
— Sam Altman (@sama) March 31, 2025
we want everyone to use it!
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
- सबसे पहले ChatGPT के इमेज जनरेशन टूल में जाएं.
- अपनी पसंदीदा इमेज का विवरण (प्रॉम्प्ट) दर्ज करें.
- AI आपके द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर Studio Ghibli स्टाइल में इमेज तैयार करेगा.
- यह सुविधा अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है, जिससे कोई भी इसका आनंद ले सकता है.
the chatgpt launch 26 months ago was one of the craziest viral moments i'd ever seen, and we added one million users in five days.
— Sam Altman (@sama) March 31, 2025
we added one million users in the last hour.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ChatGPT के इस अपडेट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने इसे क्रिएटिविटी बढ़ाने वाला फीचर बताया है, जबकि कुछ यूजर्स इसे एनीमेशन लवर्स के लिए बड़ा तोहफा मान रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #ChatGPTGhibli, #AIArt और #StudioGhibli जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
OpenAI का बड़ा कदम
OpenAI लगातार अपने AI टूल्स को अपडेट कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक यूजर्स इसका लाभ उठा सकें. फ्री यूजर्स के लिए Studio Ghibli इमेज जनरेशन फीचर को उपलब्ध कराना इस दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे अब आम लोग भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के AI की मदद से बेहतरीन ग्राफिक्स बना सकते हैं. ChatGPT का नया इमेज जनरेशन फीचर अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे क्रिएटिविटी की नई संभावनाएं खुल गई हैं. Studio Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने की यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी, जो एनिमेशन और आर्ट में रुचि रखते हैं.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं