Puppy Rescued From Floodwaters In Chandigarh: एक ओर जहां बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई है. वहीं दूसरी ओर कुदरत का कहर भी बरपा है. देश के कई हिस्सों में बारिश (heavy rainfall video) ने भारी तबाही मचा रखी है. हालात बद से बदतर हो चले हैं. जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है. कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, तो कहीं बारिश के पानी में डूबते वाहन नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दे रही है. ऐसे में इंसानों और बेजुबानों की मदद के लिए रेस्क्यू टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर रेस्क्यू का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें फायर डिपार्टमेंट (puppy saved from flood) की टीमें खुद की जान जोखिम में डालकर बेजुबानों (Puppy Rescue Video) की जान बचाती नजर आ रही है.
वायरल हो रहा यह वीडियो चंडीगढ़ (Chandigarh Viral Video) का बताया जा रहा है, जहां खुड्डा लाहौरा ब्रिज (khuda lahora bridge video) के नीचे फंसे एक पिल्ले को फायर डिपार्टमेंट की टीम बचाती नजर आ रही है. वीडियो (chandigarh rains) में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले एक फायरमैन सीढ़ी के सहारे तेज बहाव वाले पानी के बीच उतरता है और पानी में फंसे पिल्ले को गोद में उठाकर सीढ़ी के सहारे पुल पर वापस लौट आता है. रेस्क्यू का यह वीडियो (puppy rescuing video) अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
Kudos to Fireman Sandeep for rescuing a stranded puppy from Patiala ki Choe at Khuda Lahora bridge. We salute your bravery in risking your life for another living being. pic.twitter.com/6Om0uKXl28
— Shruti (@shrutiarora_IPS) July 10, 2023
महज 44 सेकंड के इस रेस्क्यू वीडियो (chandigarh police) को आईपीएस अफसर श्रुति ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'खुड्डा लाहौरा ब्रिज के नीचे फंसे एक पिल्ले को बचाने के लिए फायरमैन संदीप को सलाम, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर पिल्ले को बचाया.' वहीं वीडियो देख चुके लोग भी फायरमैन की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन मुश्किल हालातों में बेजुबानों की मदद करने के लिए पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया.'
Kudos to team of Fire department assisted by Chandigarh police team, a puppy stranded under Khuda Lahore bridge due to heavy water flow was Rescued.#EveryoneIsImportantForUs#LetsBringTheChange#WeCareForYou pic.twitter.com/yHtZuBLgvy
— SSP UT Chandigarh (@ssputchandigarh) July 10, 2023
यह वीडियो एसएसपी यूटी चंडीगढ़ (chandigarh video) के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिसे खूब सराहा (chandigarh puppy rescue video) जा रहा है. 10 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो (chandigarh puppy flood video) को अब तक 96.3K लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी देखें- रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर तस्वीरें क्लिक करने वालों से की खास अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं