केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के साथ 'गो कोरोना, गो कोरोना' (Go Corona, Go Corona) के नारे लगाए. प्रार्थना सभा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित तौर पर चीन में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रार्थना सत्र के दौरान 20 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया पर वीडियो शूट किया गया था.
देखें Video:
Central Minister Mr Ramdas Athawale requests Corona to go back from India pic.twitter.com/4FJmmwwxP3
— Santosh Addagulla (@santoshspeed) March 10, 2020
कोरोनावायरस, जो पहली बार दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पाया गया था, भारत सहित कई देशों में फैल गया है और इस बीमारी से अब तक 3,000 से अधिक मारे जा चुके हैं. इस बीमारी से अर्थव्यवस्था में भी अरबों का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस को लेकर 6 नए केस सामने आए. ये पीड़ित केरल राज्य में पाए गए हैं. दुनिया में करीब 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का असर पड़ा है, जिसके चलते लाखों लोग चपेट में आ चुके हैं. भारत में अब तक कुल 53 लोग कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के बारे में सूचित करने वाली डॉक्टर को क्लिनिक ने नौकरी से निकाला
बता दें, कोरोनावायरस से प्रभावित ईरान में सैंकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं. कोरानावायरस से प्रभावित ईरान से भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार को 58 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच गया है. इन 58 भारतीयों को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वहां से बचाकर लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं