गिरने के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया... उसे कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं...
नई दिल्ली:
अगर कोई छोटा-सा बच्चा किसी इमारत की ऊपरी मंज़िल से सड़क पर गिरता दिखाई दे, तो कोई भी उसे बचाने दौड़ ही पड़ेगा... दिल की धड़कनों को थाम देने वाला ऐन ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की एक इमारत की तीसरी मंज़िल से अचानक गिर गए एक बच्चे को लपकने की कोशिश कर रही है...
समाचार वेबसाइट Shanghaiist के मुताबिक, चीन में हेनान प्रांत के ज़िंगयांग में एक सीसीटीवी कैमरे के ज़रिये 9 मई को रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में लड़की ने काफी कोशिश की, लेकिन वह बच्चे को गिरने से नहीं रोक पाई... लेकिन शुक्र की बात है, बच्चे को इस हादसे में कोई खास चोटें नहीं आई हैं...
'चाइना प्लस' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम चेन केयू है और वह छठी कक्षा में पढ़ती है... वीडियो में दिख रहा है कि वह एक सड़क से अन्य बच्चों के साथ गुज़र रही है, और अचानक वह एक इमारत की छत की ओर देखने लगती है... कुछ ही सेकंड बाद उसे बांहें फैलाकर इमारत की तरफ दौड़ते देखा जा सकता है, और ठीक उसी समय बच्चा इमारत से नीचे गिरते दिखता है...
(डिस्क्लेमर : इस वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं...)
लेकिन सौभाग्य से बच्चा सड़क पर सीधा गिरने से पहले नीचे खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों से टकराया, जिससे उसके गिरने की रफ्तार कुछ कम हो गई... बच्चे को लपकने में नाकाम रही स्कूली लड़की इसके बाद बच्चे को उठाकर यह देखती नज़र आती है कि बच्चे को कहां-कहां चोटें आई हैं...
Shanghaiist के अनुसार, दरअसल, यह दो-वर्षीय बच्चा अपनी मां को तलाश करते-करते एक खुली खिड़की पर चढ़ गया था... उसे गिरने के बाद तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया... बताया गया है कि डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को गिरने की वजह से कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
समाचार वेबसाइट Shanghaiist के मुताबिक, चीन में हेनान प्रांत के ज़िंगयांग में एक सीसीटीवी कैमरे के ज़रिये 9 मई को रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में लड़की ने काफी कोशिश की, लेकिन वह बच्चे को गिरने से नहीं रोक पाई... लेकिन शुक्र की बात है, बच्चे को इस हादसे में कोई खास चोटें नहीं आई हैं...
'चाइना प्लस' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम चेन केयू है और वह छठी कक्षा में पढ़ती है... वीडियो में दिख रहा है कि वह एक सड़क से अन्य बच्चों के साथ गुज़र रही है, और अचानक वह एक इमारत की छत की ओर देखने लगती है... कुछ ही सेकंड बाद उसे बांहें फैलाकर इमारत की तरफ दौड़ते देखा जा सकता है, और ठीक उसी समय बच्चा इमारत से नीचे गिरते दिखता है...
(डिस्क्लेमर : इस वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं...)
लेकिन सौभाग्य से बच्चा सड़क पर सीधा गिरने से पहले नीचे खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों से टकराया, जिससे उसके गिरने की रफ्तार कुछ कम हो गई... बच्चे को लपकने में नाकाम रही स्कूली लड़की इसके बाद बच्चे को उठाकर यह देखती नज़र आती है कि बच्चे को कहां-कहां चोटें आई हैं...
Shanghaiist के अनुसार, दरअसल, यह दो-वर्षीय बच्चा अपनी मां को तलाश करते-करते एक खुली खिड़की पर चढ़ गया था... उसे गिरने के बाद तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया... बताया गया है कि डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को गिरने की वजह से कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं