चीन में हुए इस 'हादसे' को देखने के बाद रुकी सांसें तभी काबू में आती हैं, जब दर्शकों को दिख जाता है कि बच्ची चामत्कारिक ढंग से बच गई है...
नई दिल्ली:
दिलों की धड़कनों को रोक देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर निकल आई सिर्फ दो साल की एक मासूम बच्ची के ऊपर से एक के बाद एक दो कारें गुज़र जाती हैं... इस 'हादसे' को देखने के बाद रुकी हुई सांसें तभी काबू में आती हैं, जब दर्शकों को दिखाई दे जाता है कि बच्ची चामत्कारिक ढंग से बच गई है, और उसे मामूली चोटें ही आई हैं...
चीन में एक सर्वेलेन्स कैमरे से रिकॉर्ड की गई फुटेज में गुलाबी पोशाक पहने यह बच्ची एक बेहद व्यस्त सड़क पर घूमने निकल आई दिखती है, और सड़क को पार करने की कोशिश लगभग दूसरे छोर तक पहुंचने के बाद वह अचानक एक के बाद एक दो एसयूवी की 'चपेट' में आ जाती है, और बड़ी-बड़ी दोनों गाड़ियां उसके ऊपर से गुज़र जाती हैं...
हर देखने वाले की सांसें इस पल पर आकर रुक-सी जाती हैं, लेकिन अगले ही पल दिखता है कि बच्ची कार से बचने के लिए नीचे झुक गई थी, और तब तक झुकी ही रही, जब तक पहली के बाद दूसरी कार भी उसके ऊपर से गुज़र नहीं गई...
इसके बाद दो महिलाएं भागी-भागी वहां पहुंचीं, और बच्ची को गोद में उठा लिया... स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन महिलाओं में से एक बच्ची की दादी हैं... ख़बरों के मुताबिक, बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर पर मामूली खरोंचें आई हैं, और वह कतई सुरक्षित है... रिपोर्टों के अनुसार, बच्ची के पिता ने इसे बच्ची की दादी की लापरवाही का मामला करार दिया है...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
चीन में एक सर्वेलेन्स कैमरे से रिकॉर्ड की गई फुटेज में गुलाबी पोशाक पहने यह बच्ची एक बेहद व्यस्त सड़क पर घूमने निकल आई दिखती है, और सड़क को पार करने की कोशिश लगभग दूसरे छोर तक पहुंचने के बाद वह अचानक एक के बाद एक दो एसयूवी की 'चपेट' में आ जाती है, और बड़ी-बड़ी दोनों गाड़ियां उसके ऊपर से गुज़र जाती हैं...
हर देखने वाले की सांसें इस पल पर आकर रुक-सी जाती हैं, लेकिन अगले ही पल दिखता है कि बच्ची कार से बचने के लिए नीचे झुक गई थी, और तब तक झुकी ही रही, जब तक पहली के बाद दूसरी कार भी उसके ऊपर से गुज़र नहीं गई...
इसके बाद दो महिलाएं भागी-भागी वहां पहुंचीं, और बच्ची को गोद में उठा लिया... स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन महिलाओं में से एक बच्ची की दादी हैं... ख़बरों के मुताबिक, बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर पर मामूली खरोंचें आई हैं, और वह कतई सुरक्षित है... रिपोर्टों के अनुसार, बच्ची के पिता ने इसे बच्ची की दादी की लापरवाही का मामला करार दिया है...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं