हम सभी को हमेशा एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, खासतौर पर बेजुबान जानवरों को परेशानी और मुसीबत में देख उनकी मदद जरूर करनी चाहिए, क्योंकि वो अपनी परेशान अआपको बोलकर नहीं बता सकते, इस वजह से अगर आपको लगता है कि वो दिक्कत में हैं, तो उनकी मदद जरूर करें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप सभी को यही सीख मिलेगी कि जानवरों को भी हमारी मदद की जरूरत होती है. इस वीडियो में एक बिल्ली को दिखाया गया है, जो प्यासी है और पानी पीने के लिए नल के पास जाकर खड़ी है, फिर कैसे एक शख्स ने वहां आकर उसकी पानी पीने में मदद की.
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी एम वी राव ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, हमें हर रोज दयावान बनने के ढेरों अवसर मिलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली नल के पास जाकर खड़ी है और नल को देख रही है. बिल्ली प्यासी है लेकिन नल बंद होने की वजह से पानी नहीं पी पा रही है. तभी वहां एक शख्स आता है और वो नल को खोल देता है, बिल्ली तुरंत नल में मुंह लगाकर पानी पीने लगती है और अपनी प्यास बुझाती है.
देखें Video:
everyday, we get
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) February 1, 2022
so many opportunities
to be kind 🌷 pic.twitter.com/nvbOnmFC9R
तो देखा आपने कैसे एक प्यासी बिल्ली के मदद करने के लिए वो शख्स वहां पहुंच गया. और उसकी मदद से बिल्ली ने अपनी प्यास बुझाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और हर कोई उस शख्स की तारीफ भी कर रहा है. वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत से लोग ऐसी चीजों को अनदेखा भी कर देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं