
Carry Minati Roast: सबसे पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) ने टिकटॉकर्स (TikTokers) पर एक वीडियो बनाया, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. उनके वीडियो को इतना पसंद किया गया कि ट्विटर पर वो टॉप ट्रेंड करने लगे. टिकटॉक पर कई क्रिएटर्स यूट्यूबर्स का मजाक उड़ा चुके हैं. अब कैरी मिनाटी ने टिकटॉकर्स (Youtube Vs TikTok) को मुंहतोड़ जवाब दिया है. आमिर सिद्दीकी (Amir Siddiqui) नाम के फेमस टिकटॉकर ने यूट्यूबर्स पर वीडियो बनाया तो कैरी मिनाटी ने उनको ही रोस्ट कर दिया. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने कैरी मिनाटी को सपोर्ट किया तो कोई आमिर सिद्दीकी को सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें, एक हफ्ते पहले कैरी मिनाटी ने टिकटॉक पर अपना पेज बनाया था, जहां वो टिकटॉकर्स का ही मजाक उड़ाते दिखे थे. उन्होंने टिकटॉक पर एक गधे का वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'कृप्या सपोर्ट करिए. बहुत मेहनत लगी है बनाने में...' उन्होंने सिर्फ एक ही वीडियो पोस्ट किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें TikTok Viral Video:
उन्होंने इस वीडियो को 30 अप्रैल को ये वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 60 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. टिकटॉक पर उन्होंने इसलिए अकाउंट बनाया ताकी वो टिकटॉकर्स को रोस्ट कर सकें. उनका रियल नाम अजय नागर हैं, सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने अकाउंट का नाम कैरी मिनाटी रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं