कहते हैं कुत्ते बहुत ही ज़्यादा वफादार होते हैं इसलिए वो इंसान के बहुत ही करीब होते हैं. इंसान जानवरों में सबसे ज़्यादा कुत्तों से ही प्यार करते हैं. देखा जाए तो कुत्ते हमारे ऊपर ही निर्भर होते हैं. कई बार देखा गया कि वो हमारी परेशानियों को भांप लेते हैं और हमें प्यार करने लगते हैं. कई बार तो अपनी जान पर खेल कर हमारी रक्षा करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Dog Saved Girl's Life) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क (Viral Video on Social Media) पर अकेली जा रही थी. तभी एक कार सवार आथा है और गाड़ी का गेट खोलता है लड़की का किडनैप करने की कोशिश करता है. हालांकि, जीवन रक्षक बन कर एक स्ट्रीट डॉग आता है और भोंककर गाड़ी वाले शख्स को भगा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
15 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा वीडियो
Buy that doggie a big t-bone 👍 pic.twitter.com/Ms24H61pjm
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) October 26, 2023
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. 15 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कुत्ते वाकई में प्यारे होते हैं. समय पड़ने पर वो हमारे लिए जान भी दे सकते हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस डॉग ने लड़की की जान बचा ली.
कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत ही ज्यादा वफादार होते हैं. 8 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते एक लड़की की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करता है. गली सुनसान होने के कारण लड़की मुसीबत में थी, मगर समय पर कुत्ते ने आकर उसे किडनैप होने से बचा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं