विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

'नरभक्षी' युवक पर मुकदमा, मां का कत्ल कर शव के टुकड़े करने, कुत्ते को खिलाने का आरोप

स्पेन (Spain) में एक 28 वर्षीय शख्स पर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर उसके 1 हजार टुकड़े करने पर मुकदमा चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, उसने उन टुकड़ों को लंच बॉक्स में इकट्ठा किया और खा गया. 

'नरभक्षी' युवक पर मुकदमा, मां का कत्ल कर शव के टुकड़े करने, कुत्ते को खिलाने का आरोप
'नरभक्षी' युवक पर मुकदमा, मां का कत्ल कर शव के टुकड़े करने, कुत्ते को खिलाने का आरोप

स्पेन (Spain) में एक 28 वर्षीय शख्स पर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर उसके 1 हजार टुकड़े करने पर मुकदमा चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, उसने उन टुकड़ों को लंच बॉक्स में इकट्ठा किया और खा गया. द सन ने बताया, वेटर, जो वर्तमान में बेरोजगार है, उसपर भी अपने पालतू कुत्ते को खिलाने का आरोप लगाया गया है. अगर दोषी पाया जाता है, तो मैड्रिड (Madrid) के अल्बर्टो सांचेज गोमेज़ (Alberto Sanchez Gomez) को 15 साल से अधिक की जेल होगी. उनकी मां, मारिया सोलेदाद गोमेज़ (Maria Soledad Gomez), 68 वर्ष की थीं. रिपोर्टों के अनुसार, उस आदमी ने पुलिस अधिकारियों को बताया, जिसने उसे 2019 में गिरफ्तार किया था कि वह अपने पालतू कुत्ते के साथ माँ के टुकड़ों को खा रहा था.

हत्या का पता तब चला जब पुलिस अधिकारी एक दोस्त द्वारा दायर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली. जब अधिकारी 21 फरवरी, 2019 को अल्बर्टो के घर पहुँचे, तो उन्होंने कहा, "हाँ, मेरी माँ यहाँ है - मृत," आगे कहा,  "मैं और कुत्ता उनके टुकड़ों को खा रहे हैं."

पुलिस अधिकारियों ने कहा, कि उन्हें फ्रिज में टपरवेयर कंटेनर में मारिया के शरीर के कुछ हिस्से मिले. रिपोर्ट में बताया गया है, कि उसकी हड्डियों को दराज में रखा गया था.

7News की रिपोर्ट के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि शख्स ने फरवरी 2019 की शुरुआत में एक बहस के बाद अपनी मां का गला घोंट दिया. अभियोग में कहा गया, "आरोपी ने अपनी मां के शरीर को बेडरूम में रखा और शरीर को गायब करने के उद्देश्य से बेड में डाल दिया. ऐसा करने के लिए उसने एक बढ़ई का आरा और दो रसोई के चाकू का उपयोग करके शरीर के टुकड़े कर डाले."

इसमें आगे कहा गया है, "जब उसने शरीर को काट दिया तो वह एक सप्ताह बाद समय-समय पर शरीर के टुकड़ों को खाने जाता था. शरीर के कुछ हिस्सों को अपार्टमेंट और फ्रिज में टपरवेयर के कंटेनरों में रखा था और बाकी टुकड़ों को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर फेंक दिया था."

बुधवार को अल्बर्टो ने अदालत में स्वीकार किया कि उसने अपनी माँ को मारने के लिए कई आवाज़ें सुनी थीं. उसने बताया कि उसने टीवी देखते समय इन आवाज़ों को सुना और वे पड़ोसी, परिचितों और मशहूर हस्तियों की आवाजें थीं. हालांकि, उसने कहा कि उसे अपनी मां पर हमला करना, उसे काटना और उसके शरीर के टुकड़ों को खाने के बारे में कुछ भी याद नहीं. अल्बर्टो का  मनोरोग परीक्षण किया जा गुजर चुका है. परिणाम अभी सामने आने बाकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com