विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

2 साल के बच्चे को बेरहमी से मारती थी आया, पेट में घूसे मारती थी, बाल खींचती थी, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला 2 साल के मासूम बच्चे को पेट में घूसे मार रही है. उसके बाल खींच रही है और उसे बेहरहमी से मार रही है. इस महिला के कारण बच्चा एकदम शांत और कमजोर हो गया है. जब बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के आंतरिक अंग में सूजन है. 

बच्चे मन के सच्चे होते हैं. बच्चे को प्यार और केयर की जरूरत होती है. दुनिया के सभी माता-पिता अपने बच्चे का ख्याल रखते हैं. कामकाजी पैरेंट्स के साथ दिक्कत होती है कि वो अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में वो घर में आया रख लेते हैं. आया का काम बच्चों का ध्यान रखना, उन्हें खाना देने का होता है. मगर मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैवानियत भरी खबर सामने आ रही है. ख़बर के मुताबिक एक आया 2 साल के बच्चे को टॉर्चर करती थी. उसे मारती थी, पीटती थी. साथ ही साथ उसके बाल भी खींचती थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाएगा और आया रखने से पहले आप दो बार जरूर सोचेंगे.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला 2 साल के मासूम बच्चे को पेट में घूसे मार रही है. उसके बाल खींच रही है और उसे बेहरहमी से मार रही है. इस महिला के कारण बच्चा एकदम शांत और कमजोर हो गया है. जब बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के आंतरिक अंग में सूजन है. 


पहले तो माता-पिता को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या गलत हुआ है. इसके बाद माता-पिता ने CCTV कैमरा लगाने का फैसला किया. फिर जो सीसीटीवी में वीडियो देखने को मिले वो पूरी तरह से चौंकाने वाले थे. मां-पिता को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसके बच्चे के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

आया का नाम रजनी चौधरी है. उसे  5,000 रुपये के मासिक भुगतान पर रखा गया था. इतना ही नहीं आया को भोजन भी दिया जाता था, मगर आया की हरकतों ने सबको चौंका दिया. इस वीडियो को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या आपके बच्चों के लिए आया को रखना जरूरी है या नहीं?

माता-पिता ने पुलिस को इस बात के बारे में जानकारी दे दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आया को गिरफ्तार कर लिया है.देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इंसान डर जाएगा. 2 साल के बच्चे के साथ ऐसा सलूक कोई नहीं कर सकता है, मगर आया ने किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com