
कहते हैं कि जरूरत के समय में जरूरतमंदों की मदद करने से बेहतर कोई काम नहीं होता है. लोगों की मदद करने में जो सुकून मिलता है, उसे किसी दूसरी चीज़ से हासिल नहीं किया जा सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बारटेंडर व्हीलचेयर (Wheelchair) पर बैठे शख्स को तेज़ बारिश से बचाकर उसे घर तक छोड़ता है. वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि तेज़ बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए एक बारटेंडर व्हीलचेयर पर बैठे शख्स के लिए कैफे की छाता से उस शख्स को बारिश में भीगने से बचाता है और उसे सुरक्षित उसके घर तक छोड़कर आता है. यह वीडियो आयरलैंड का बताया जा रहा है.
यहां देखें VIDEO
Dublin, Ireland:
— Rex Chapman???????? (@RexChapman) July 7, 2021
The bartender of The Pines Cafe Bar - Frankie - removed a patio umbrella to escort a patron home in the pouring rain.
Be kind. Be a Frankie…pic.twitter.com/m4M56PFu97
इस वीडियो को पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को बारटेंडर की तरह बनने की सलाह भी दी है.
इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. बारटेंडर डबलिन में द पाइन्स कैफे बार में काम करता है और ग्राहक को घर पहुंचने में मदद करने के लिए उसने अपनी ड्यूटी से बढ़कर काम किया. लोग बारटेंडर के इस व्हवहार के लिए उसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं