विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

पहाड़ियों के बीच 70 फीट ऊंचे झूले पर सोते हुए नजर आए भाई-बहन, वीडियो देख ही सहम गए लोग

23 साल के सैम सिमोंस (Sam Simons) और 19 साल की एरियाना सिमोंस (Ariana Simons) एडवेंचर्स ट्रिप्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं. मगर इस बार भाई-बहन की इस जोड़ी ने जो कमाल कर दिखाया है, वो देखकर कई लोग हिल गए.

पहाड़ियों के बीच 70 फीट ऊंचे झूले पर सोते हुए नजर आए भाई-बहन, वीडियो देख ही सहम गए लोग
भाई-बहन के खतरनाक करतब को देख लोग दंग रह गए.
नई दिल्ली:

हम में से एक लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है. इसलिए ऐसे लोग झूले में भी बैठने से कतराते हैं. पहाड़ी रास्तों पर तो उनकी हालत ही खराब हो जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें डर नाम की कोई चीज नहीं दिखती. इन दिनों भाई-बहन की जोड़ी ने मिलकर इतना खतरनाक करतब दिखाया, जिसके बारे में सुनकर ही कई लोग सहम जाएंगे. यही वजह है कि अब ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है.

डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के सैम सिमोंस (Sam Simons) और 19 साल की एरियाना सिमोंस (Ariana Simons) एडवेंचर्स ट्रिप्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं. मगर इस बार भाई-बहन की इस जोड़ी ने जो कमाल कर दिखाया है, वो देखकर कई लोग हिल गए. इंस्टाग्राम (Viral Instagram Reels) पर उन्होंने इससे जुड़ी हुई वीडियोज़ भी डाली हैं. एरियाना और सैम दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नाइट स्टे का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. 

अब उनकी ये तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हो रही है. दोनों भाई-बहन ने मिलकर न्यू साउथ वेल्स में 70 फीट की ऊंचाई पर अपना हैमॉक यानि लेटने वाला झूला लगाया और दो पहाड़ियों के बीच मजे से झूलते हुए नज़र आए. सैम जहां एक तिरछी चट्टान पर सतह से 3 मीटर की ऊंचाई पर थे, वहीं उनकी बहन एरियाना 10 मीटर की ऊंचाई पर थीं. भाई-बहन की हिम्मत भरे करतब को देख कई लोगों के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें: शख्स ने महज 100 रुपये में खरीदा था कबाड़ प्लेन, किराए पर देकर कमा रहा है लाखों

हालांकि कुछ लोग ऐसे रहे जो कि उनकी सुरक्षा का लेकर काफी चिंता जाहिर कर रहे थे. आपको बता दें कि भाई-बहन (Brother-Sister) की इस जोड़ी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखे थे. Daily Mail से बात करते हुए सैम ने बताया कि वे इस तरह के स्टे की कल्पना कई सालों से कर रहे थे, लेकिन उन्हें सही चट्टान नहीं मिल पा रही थी. जब ये मिली तो उन्होंने फौरन अपने सपने को पूरा कर लिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com