
तड़पाओगे तड़पा लो... यह गाना इंटरनेट पर इन दिनों ट्रेंडिंग सॉन्ग बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर हम जितनी बार भी रील स्क्रॉल करते हैं, उतनी बार इस गाने पर बनी रील्स सामने आ जाती है. बच्चे, बड़े या फिर महिलाएं सभी इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. अब इंटरनेट पर भाई-बहन का एक प्यारा वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें दोनों बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बरखा के गाने "तड़पाओगे तड़पा लो" पर परफॉर्म कर रहे हैं. महान गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाया गया यह क्लासिक गाना हाल ही में इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर @narrydupit ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह और उसका भाई महान गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाए गए एक गाने पर मस्ती से अभिनय करते नजर आ रहे हैं. मेरी ने इस युगल गीत में महिला की आवाज़ दी है, जबकि उसका छोटा भाई सुर के साथ एक्ट कर रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और यह समझना आसान है कि ऐसा क्यों है. उनके मनमोहक हाव-भाव आपके चेहरे पर ज़रूर मुस्कान ला देंगे. कमेंट सेक्शन जल्द ही दोनों की तारीफ़ों से भर गया. एक यूज़र ने कहा, "आज मैंने जो सबसे प्यारा वीडियो देखा है! मेरा दिन बन गया," जबकि दूसरे ने कहा, "अब मुझे भी एक छोटा भाई चाहिए."
एक और यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "ओह, मैं अनजाने में उसके साथ गा रही थी क्योंकि मैं चाहती थी कि वह लड़खड़ाए नहीं और रुक जाए नहीं क्योंकि वह बहुत प्यारा है." यह प्रसिद्ध गाना पिछले कुछ समय से वायरल हो रहा है. कई मशहूर हस्तियों और इंटरनेट हस्तियों ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसी तरह के वीडियो शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें: पैदा होते ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस बच्चे का नाम, महज 21 हफ्तों में हुआ जन्म, जानें पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं