विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2021

दुल्हन ने कहा- मुझे Nightsuit में करने हैं फेरे, लोग बोले- बाकी सब छोड़ो शादी पर फोकस करो, वायरल हुआ Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपनी शादी के आउटफिट में इतनी थक गई है कि वो लोगों से कह रही है कि उसे अब नाइटसूट में फेरे करने हैं. ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

दुल्हन ने कहा- मुझे Nightsuit में करने हैं फेरे, लोग बोले- बाकी सब छोड़ो शादी पर फोकस करो, वायरल हुआ Video
दुल्हन ने कहा- मुझे Nightsuit में करने हैं फेरे, लोग बोले- बाकी सब छोड़ो शादी पर फोकस करो, वायरल हुआ Video

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है. बहुत लंबे समय से वो इस खास दिन का इंतजार करती है और ढेर सारी तैयारियां भी करती है. क्योंकि हर लड़की के लिए दुल्हन बनना एक सपने की तरह होता है. लेकिन शादी के दिन लड़कियों का मेकअप और उनका आइटफिट इतना भारी भरकन होता है कि लड़कियां काफी थक जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपनी शादी के आउटफिट में इतनी थक गई है कि वो लोगों से कह रही है कि उसे अब नाइटसूट में फेरे करने हैं. ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

दुल्हन की पहचान पारुल सेठी के रूप में हुई है और वीडियो को हर्षिता सेठी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में हर्षिता ने पारुल से पूछा कि वह अभी क्या चाहती हैं. मजाकिया लहजे में रोते हुए पारुल ने जवाब दिया कि उसे अपना नाइट सूट चाहिए.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट बॉक्स में हंसी के इमोजी और कई कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सच तो है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ओवरएक्टिंग पूरी.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com