विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2023

दुल्हन की मां और दोस्त ने किया गजब डांस, उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी… पर लचकाई कमर, लोग बोले- आंटी जी Rocks

एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. छोटी और मजेदार क्लिप में एक मां और दुल्हन की सहेली को आशा भोंसले और मोहम्मद रफी के गीत उड़ें जब जब जुल्फें तेरी पर डांस करते हुए दिखाया गया है.

दुल्हन की मां और दोस्त ने किया गजब डांस, उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी… पर लचकाई कमर, लोग बोले- आंटी जी Rocks
दुल्हन की मां और दोस्त ने किया गजब डांस, उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी… पर लचकाई कमर

शादी के डांस निस्संदेह शादी के मुख्य आकर्षण में से एक हैं. जहां कुछ लोग अभ्यास करते हैं और अपने डांस को परफॉर्म करते हैं, वहीं बीच-बीच में ऐसे कई पल होते हैं जहां अचानक डांस किया जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. छोटी और मजेदार क्लिप में एक मां और दुल्हन की सहेली को आशा भोंसले और मोहम्मद रफी के गीत उड़ें जब जब जुल्फें तेरी पर डांस करते हुए दिखाया गया है.

इंस्टाग्राम यूजर @herbestmoves द्वारा अपलोड किया गया छोटा वीडियो मां और उसकी सहेली को शानदार तरीके से डांस करते हुए दिखाता है. जैसे ही गाना आगे बढ़ता है, वे दोनों इसे एक दूसरे के लिए गाते हैं और गाने के बोल के साथ अपने कदम मिलाते हैं. उनके आस-पास के लोग उनके डांस का आनंद ले रहे हैं और उनके लिए ताली बजाते देखे जा सकते हैं. वीडियो के टेक्स्ट में महिला ने लिखा, "तुम्हारी मां और बेस्ट फ्रेंड पहली बार तुम्हारी मेहंदी पर एक साथ डांस करते हैं."

देखें Video:

यह वीडियो कुछ हफ्ते पहले शेयर किया गया था. ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से अब तक इसे 3.6 लाख लोगों ने लाइक किया है और इसे ढेरों कमेंट्स मिले हैं. कई लोगों ने उनके डांस का लुत्फ उठाया.

इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, "आंटी जी के पास वास्तव में कुछ अच्छे मूव्स हैं." एक दूसरे शख्स ने कहा, "मैं इस वीडियो को लगातार 5 बार से ज्यादा देखता हूं... यह आश्चर्यजनक है." तीसरे ने कहा, "यह बहुत पौष्टिक है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com