विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

दुल्हन ने शादी पर यूं झूमकर किया डांस देखता रह गया दूल्हा, लोग बोले- आलिया और करीना भी फेल

Dulhan Ka Dance: वायरल वीडियो में दुल्हन ने दूल्हे को डांस कर सरप्राइज दिया है. मेघना कलवानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप दुल्हन को ब्राइट रेड और सिल्वर लहंगे में देख सकते हैं.

दुल्हन ने शादी पर यूं झूमकर किया डांस देखता रह गया दूल्हा, लोग बोले- आलिया और करीना भी फेल
Dulhan Ka Dance: दुल्हन ने किसी प्रोफेशनल की तरह किया डांस
नई दिल्ली:

दुल्हन का डांस तो आपने बहुत देखा होगा. लेकिन ऐसा डांस आपने पहले नहीं देखा होगा. वैसे भी शादी ऐसा मौका होता है, जब दूल्हा- दुल्हन के यार दोस्त- परिवार सभी इस मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. भारतीय शादियों में डांस को लेकर अपनी अलग ही रौनक होती है. शादी में आए लोग, जिसे जैसा डांस आता है वही मस्ती में करने लग जाते हैं. हालांकि आजकल शादियों में लोग बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहते हैं और इसके लिए महीनों तैयारी की जाती है. अब की शादियों में दूल्हा- दुल्हन भी पीछे नहीं रहना चाहते. वो भी इस मौके पर अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शादी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेहद खूबसूरत सजी धजी दुल्हन किसी प्रोफेशनल की तरह डांस कर रही है. 

वायरल वीडियो में दुल्हन ने दूल्हे को डांस कर सरप्राइज दिया है. मेघना कलवानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप दुल्हन को ब्राइट रेड और सिल्वर लहंगे में देख सकते हैं. जैसे ही वह शादी में जाती है, दुल्हन 'सजना' और 'मखना' गीतों पर डांस करती है. जब दुल्हन डांस कर रही होती है, तो दूल्हा खुश नजर आता है और एक बड़ी मुस्कान बिखेरता है.ये वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे तीन लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कई कमेंट्स भी आ चुके हैं.

वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में एक व्यक्ति ने लिखा, "वह बहुत सुंदर और शांत दुल्हन है. एक दूसरे फैन ने लिखा, सुंदर कपल. एक और ने लिखा, "ओह माय माय! तुम बहुत सुंदर लग रही हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, काफी समय बाद कुछ अलग देखा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com