Bride Kiss Groom Video: कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, जहां जिसकी शादी लिखी है, वहीं तय होती है. वहीं शादी लोगों के लिए कई मायनों में काफी खास होती है. हर इंसान एक अच्छा हमसफर, साथी (Bride Groom) की तलाश में रहता है. देखा जाये तो हर किसी को उसका पार्टनर (Bride Groom Indian) बड़े ही नसीब से मिलता है. इनमें से कई जोड़ियां देखकर दिल खुश हो जाता है, वहीं कुछ जोड़ियों को देखकर हैरानी भी होती है. हाल ही में एक ऐसी ही जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी पलके झपकना भूल जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रही इस जोड़ी को देखने के बाद हर कोई दंग है. अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन की उम्र में थोड़ा बहुत अंतर होता है. इनमें से कुछ में बहुत कम, तो कुछ में बहुत ज्यादा ही अंतर देखने को मिलता है. यूं तो पुराने समय में ऐसे एज गैप काफी देखने को मिलते हैं, जो अब कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पुराने दौर की उस एज गैप की याद दिला रहा है.
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक बेहद ही खूबसूरत दुल्हन बैठी-बैठी मुस्कुरा रही है. इस दौरान वो अपने बगल में बैठे बुजुर्ग शख्स को I LOVE YOU कहती नजर आती है, वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो दूल्हा ही है, जिसके बगल में बैठी दुल्हन रोमांटिक होकर अपने प्यार का इजहार कर रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, वो कपल दूल्हा-दुल्हन ही हैं.
वीडियो में दुल्हन की तरह तैयार बैठी युवती अपने बगल में दूल्हे की तरह तैयार बैठे बुजुर्ग से I LOVE YOU बोलती है, जिसके जवाब में बुजुर्ग उसे पलटकर आई लव यू कहता नजर आता. वीडियो में दोनों के चेहरे की खुशी इनकी मोहब्बत को बयां कर रही है. वीडियो में यूवती I LOVE YOU बोलते हुए खुशी से बुजुर्ग के माथे पर किस करती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो के अंत में यह सारा सीन देखने के बाद एक शख्स अपनी किस्मत को कोसता हुआ दौड़ते हुए पानी में कूद जाता है. वहीं इस वीडियो के ऊपर एक टेस्क्ट लिखा हुआ है, 'मैं पूरी तरह से अकेला हूं.' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'हे प्रभु अब तो अवतार लो'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मैं क्या देख रहा हूं. इतने बुरे दिन आने वाले हैं.'
* ""इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे
* 'Video:''इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग
* "इंसानों से भी तेज दौड़ता है इस डॉगी का दिमाग! Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली
* "'सड़क पर स्टंट करने का चढ़ा था 'भूत', हुआ ऐसा हादसा कि देखते ही कांप उठेगी रूह!
देखें वीडियो-Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं