विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

एनाबेल और तात्या बिच्छू बना दिया... पार्लर वाली दीदी ने दुल्हन के हाथों पर लगाई ऐसी मेहंदी, डिजाइन देख डर गए लोग!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन ब्यूटी पार्लर में सजने के लिए आई है और जब मेकअप आर्टिस्ट उसकी मेहंदी देखती है. तो वह हैरान रह जाती है.

एनाबेल और तात्या बिच्छू बना दिया... पार्लर वाली दीदी ने दुल्हन के हाथों पर लगाई ऐसी मेहंदी, डिजाइन देख डर गए लोग!
एनाबेल और तात्या बिच्छू बना दिया...

शादी का सीजन आते ही मेहंदी लगाने वालों का भी बिजनेस तेजी से बढ़ जाता है. ब्यूटी पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए लड़कियों की लंबी लाइनें लग जाती हैं. लेकिन, मेहंदी लगाना भी किसी आर्ट से कम नहीं है. अगर मेहंदी लगाने वाली एक अच्छी आर्टिस्ट है और अपने काम को परफेक्शन के साथ करती है तो वह मेहंदी को इतना खूबसूरत बना देती है कि लोग तारीफ करते नहीं थकते और लगवाने वाला भी बार-बार अपने हाथ देखकर खुश होता रहता है. लेकिन, अगर मेहंदी आर्टिस्ट अच्छी नहीं है, तो वह सुंदर हाथों को भी अपनी मेंहदी की डिजाइन से खराब कर देती है.

खासतौर पर तब, जब आप ब्राइडल मेहंदी लगवा रही हैं, तो काफी ध्यान रखना पड़ता है. मेहंदी आर्टिस्ट की एक छोटी सी गलती दुल्हन का सबसे खास दिन भी बर्बाद कर सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दुल्हन के साथ, जिसमें शादी से एक दिन पहले मेहंदी लगवाई. लेकिन, मेहंदीवाली दीदी ने उसके साथ ऐसा मज़ाक कर डाला कि उसका शादी का 'खास पल' ही खराब हो गया.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन ब्यूटी पार्लर में सजने के लिए आई है और जब मेकअप आर्टिस्ट उसकी मेहंदी देखती है. तो वह हैरान रह जाती है. दरअसल, मेहंदी में लड़की के एक हाथ पर दुल्हन बनी होती है और दूसरे हाथ पर दूल्हा. लेकिन, वो इतने फनी तरीके से बनाए गए हैं कि देखने पर लगता है जैसे किसी 6 साल के बच्चे ने ड्रॉइंग बनाई है.

देखें Video:

इस पर पार्लरवाली कहती है, अगर मेहंदी बनानी नहीं आती, तो इतने भारी-भरकम डिजाइन क्यों ट्राई करते हो? 'इतने पैसे लेकर दुल्हन के हाथ ही खराब कर दिए.' सच बात है इस मेहंदी को देखकर एक तरफ जहां हंसी आ जाती है, वहीं दुल्हन के लिए बुरा भी लगता है. मेहंदी वाली ने जो डिजाइन बनाया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हाथों पर कार्टून बना दिए हों. यह वायरल वीडियो @dishabeauty9367 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसपर अबतक 26 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और वीडियो को 49 हजार बार लाइक किया जा चुका है.

वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुल्हन नहीं एनाबेल लग रही है. दूसरे यूजर ने लिखा- 500 से 1 हजार वाली मेहंदी में यही मिलेगा. तीसरे यूजर ने लिखा- एनाबेल और तात्या बिच्छू बना दिया है. चौथे यूजर ने लिखा- बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है. पांचवे यूजर ने लिखा- दुल्हन के ऊपर एक्पेरिमेंट न करें प्लीज. 

ये भी पढ़ें: 7 कुत्तों ने सड़क पर अकेले जा रहे शख्स पर किया हमला, बचने के लिए उसने जो किया, लोग बोले- बेल्ट का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा!

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com