
शादियों से आजकल अलग-अलग तरह के वीडियोज सामने आते हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन की अजब-गजब एंट्री तो कभी धमाकेदार डांस का वीडियो वायरल होता रहता है. इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. बेचारी दुल्हन हादसे का शिकार हो जाती है और दूल्हा है कि टस से मस नहीं होता, जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता.
दूल्हे की अकड़
अंकेश कुमार नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन शादी के स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं वेडिंग कपल की कुर्सियों से पीछे से आकर रिश्तेदार आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन की कुर्सियों के पीछे से आकर उन पर पैसे निछावर कर रहे हैं. इस दौरान पैसे देकर जैसे ही एक शख्स अपने हाथ नीचे करता है वह डगमगा जाता है और उसका हाथ दुल्हन की कुर्सी पर पड़ जाता है. फिर क्या वहां मौजूद 3-4 लोग तो गिरते ही हैं साथ ही बेचारी दुल्हन भी कुर्सी सहित पलट जाती है.
देखें Video:
‘ये नहीं साथ निभाने वाला'
दुल्हन को उठाने के लिए लोग भागे-भागे आते हैं. लेकिन हैरत की बात तो ये है कि पास ही बैठा दूल्हा टस से मस तक नहीं होता. वह अपनी कुर्सी छोड़ तक खड़ा तक होने की जेहमत नहीं उठाता. लड़के का ये रवैया देख सोशल मीडिया पर लोग उसकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये लड़की का साथ कभी नहीं देगा सुख-दुख में. दूसरे ने लिखा, ये क्या सात जन्म निभाएगा, जब यहां उठ तक नहीं रहा. वहीं एक ने लिखा, एटिट्यूड ऑन टॉप.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं