VIRAL VIDEO:दूल्हे की जगह दुल्हन चढ़ी घोड़ी, मारी ऐसी एंट्री देखती रह गई पब्लिक

Dulhan Viral Video: आपने आज तक दूल्हें 'मियां' को ही घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को ले जाते देखा होगा, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में दूल्हें 'मियां' नहीं बल्कि दुल्हनियां घोड़ी पर सवार नजर आ रही है. वीडियो में इस मॉडर्न ब्राइड का स्वैग लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

VIRAL VIDEO:दूल्हे की जगह दुल्हन चढ़ी घोड़ी, मारी ऐसी एंट्री देखती रह गई पब्लिक

Bride Entry On Ghodi: शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए ही काफी खास होता है. शादी की छोटी-मोटी रस्मों के साथ-साथ हर एक लम्हें को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाती. सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देते हैं, तो कुछ दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक मुस्कान खिल उठेगी.

आपने आज तक दूल्हें 'मियां' को ही घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को ले जाते देखा होगा, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में दूल्हें 'मियां' नहीं बल्कि दुल्हनियां घोड़ी पर सवार नजर आ रही है. इस दौरान सुर्ख गुलाबी लहंगा पहनी दुल्हन आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए घोड़ी पर सवार दिखाई दे रही है. वीडियो में इस मॉडर्न ब्राइड का स्वैग लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में ब्राइड बैंड-बाजे के साथ खुद ही घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर दूल्हें 'मियां' के पास पहुंचती नजर आ रही है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shubhavivahh नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 7 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही प्यारा और मनमोहक वीडियो है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'घोड़े न लड़कों के गुलाम हैं, न लड़कियों के, पशु क्रूरता बंद करो.'

मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com