Woman Wants Divorce After One Day Of Wedding: शादी का बंधन बेहद खास होता है, जिसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. शादी का पहला दिन हर किसी के लिए किसी न किसी वजह से खास होता है, जिसकी याद उन्हें जिंदगी भर रहती है. हाल ही में एक दुल्हन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद नई नवेली दुल्हन (bride video) ने शादी के दूसरे ही दिन पति से तलाक मांग कर दी. शादी टूटने की वजह को सुनकर घरवाले भी चौंक उठे. इस दौरान परिवार के लोगों ने दुल्हन को मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुल्हन (bride) थी कि, मानी ही नहीं. पढ़ें क्या है पूरा (Trending News) मामला.
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो इन दिनों चर्चा में है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो क्लिप में दूल्हे (groom) को दुल्हन के चेहरे पर केक (wedding cake) का एक बड़ा सा टुकड़ा इतनी आक्रामक तरीके (groom smashing a big chunk of cake in the bride face) से मारते हुए दिखाया गया है कि, दुल्हन अपना संतुलन खो बैठती है. इस बीच यह नजारा देख वहां मौजद मेहमान हंसने (hilarious video) लगे. दुल्हन को यह सब अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे की इस हरकत को अपनी बेइज्जती मानकर तलाक लेने का फैसला कर लिया.
यहां देखें पोस्ट
My husband smashed cake into my face on our wedding day and I left him.
byu/Mindless-Charge-5996 inAITAH
एक गुमनाम दुल्हन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit post viral) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कथित तौर पर केक मारने और लगाने की इस हरकत को अपनी शादी (wedding incident) बर्बाद होने का कारण बताया. बताया जा रहा है कि, महिला को अपने पति की इस हरकत पर बेहद गुस्सा आया, जिसके बाद उसने पति को छोड़ने का फैसला किया. रेडिट फोरम पर अब हटाई गई एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि, उनके पति को ऐसे वीडियो प्रफुल्लित करने वाले लगते हैं.
एक लंबी पोस्ट में दुल्हन ने बताया कि, जब वह 17 साल की थी, तब उनकी मां ने उनका सिर केक में डाल दिया था. केक पर सजावट में से एक चीज ने उनके माथे पर घाव ला दिया था. Reddit पर लिखा गया कि, 'जैसे ही मैंने केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाईं, मेरी मां ने मेरा सिर केक में धकेल दिया और केक पर सजावट में से एक ने मेरे माथे को काट दिया. इस दौरान मेरे चेहरे से खून बह रहा था और इसी वजह से घाव काफी गंभीर लग रहा था. आखिर में मेरा जन्मदिन बर्बाद हो गया और उसके बाद मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकली. मेरी मां अभी भी मुझे इसके लिए एक बच्चा कहती हैं.
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने उनसे (उनके होने वाले पति से) कहा कि अगर उन्होंने कभी भी मेरे साथ ऐसा कुछ किया, तो मैं उन्हें छोड़ दूंगी, वह हंसने लगे, लेकिन मैं सच में हंस रही थी, हालांकि, वह वास्तव में मुझे गंभीरता से नहीं ले रहे थे,'
उन्होंने लिखा कि, केक ने न केवल उनके मेकअप, बाल और ड्रेस को बर्बाद कर दिया, बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा. उन्होंने लिखा कि, भीड़ में उसके परिवार सहित सभी लोग उस पर हंसने लगे. दुल्हन बाहर निकली और उबर कार ले ली. उन्होंने बताया कि, 'मेरा परिवार और उनका परिवार कई दिनों से मेरा फोन पर मजाक उड़ा रहे थे और कह रहे थे कि, मैं बचकानी हूं और मेरे पति एक अच्छे इंसान हैं और यह सिर्फ एक मजाक था.' महिला ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि, उसका पति भी उससे बात करने और माफी मांगने के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा, 'यह हमारे जीवन का सबसे खुशी का दिन माना जाता था और उसने (पति) कुछ शरारतों के लिए मुझे सबके सामने शर्मिंदा किया, जिसके बारे में उसे पता था कि मुझे इससे नफरत है. इतना ही नहीं, उसने 500 डॉलर का केक बर्बाद कर दिया. उसने मेरा मेकअप, मेरे बाल और मेरी ड्रेस का ऊपरी हिस्सा बर्बाद कर दिया. केक के साथ ही सब कुछ खत्म हो गया.'
इस बीच कई रेडिट यूजर्स ने महिला के पति को छोड़ने के इस फैसले का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ एक केक या शरारत नहीं है, यह पूरी तरह से अनादर है. वह जानता था कि आप कैसे प्रतिक्रिया देंगे, वह इसे सिर्फ मजे के तौर में देख रहा था.' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि, 'आपने कहा था कि अगर उसने ऐसा किया होता तो आप चले जाएंगे. उसने आप पर विश्वास नहीं किया. यदि आप नहीं छोड़ते हैं तो आप अपने आप को जीवन भर चलने के लिए तैयार कर लेंगे, यदि इससे उसे मनोरंजन मिलता है तो.' तीसरे शख्स ने दुल्हन का बचाव करते हुए टिप्पणी की, 'यह तथ्य कि उसने आपके शब्दों और सीमाओं की उपेक्षा की और आपका दिन और पोशाक बर्बाद कर दी, यह दर्शाता है कि वह वास्तव में कैसा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं