प्यार में बड़ी-बड़ी बातें तो हर आशिक कर लेता है. कोई कहता है चांद तारे तोड़कर लाऊंगा, तो किसी का वादा होता है कि हर हद से गुजर जाऊंगा. खैर ये सब तो किताबी बातें हैं, लेकिन प्यार में एक युवक ने ऐसा कुछ कर गुजरने की कोशिश की, जो सोशल मीडिया के दौर में और ऑनलाइन मार्केटिंग के दौर में सोच पाना भी मुश्किल है. ऑनलाइन डिलीवरी एप के साथ मिलकर एक युवक ने ऐसा प्लान बनाया कि, ब्लिंकिट (Blinkit) वाले भी हैरान रह गए. हालांकि, युवक जो करना चाहता था ब्लिंकिट उसकी परमिशन नहीं दे सका और सारा प्लान धरा का धरा रह गया.
आशिक की रिक्वेस्ट
ब्लिंकिट ने अपने अकाउंट से एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें एक युवक की चैट नजर आ रही है. ये युवक ब्लिंकिट से पूछ रहा है कि, आपकी मदद की जरूरत है, जिसके जवाब में ब्लिंकिट ने भी पूछा कि, किस तरह वो मददगार बन सकते हैं. जवाब में युवक ने बताया कि उसने ब्लिंकिट से ही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए तोहफा और गिफ्ट ऑर्डर किए हैं, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर उसके पेरेंट्स बाहर नहीं निकलने देंगे. ऐसे में क्या वो ब्लिंकिट का डिलीवरी बॉय बनकर उसके घर जा सकता है. युवक का प्लान तो बिल्कुल सॉलिड था. हो सकता है कि इस बहाने उसकी मुलाकात गर्लफ्रेंड से भी हो जाती, लेकिन ब्लिंकिट ने उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. इसके जवाब में ब्लिंकिट ने कहा कि, हम ऐसा नहीं कर सकते.
यहां देखें पोस्ट
sorry we can't ☠️ pic.twitter.com/MltGaV434R
— Blinkit (@letsblinkit) February 14, 2024
पब्लिसिटी स्टंट
इस पोस्ट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स (Boyfriend Request to Blinkit) की राय अलग-अलग है. एक यूजर ने लिखा कि, 'मौका दे देना चाहिए था, एक फ्री का डिलीवरी बॉय मिल जाता.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये ब्लिंकिट का सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट नजर आ रहा है.' हालांकि, कुछ यूजर्स को युवक का आइडिया बहुत पसंद भी आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं