
प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. अक्सर प्यार में लोग अपने पार्टनर (Love Couple) के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो काम भी कर लेते हैं, जिनके बारे में शायद उन्होंने खुद भी कभी नहीं सोचा होता. दरअसल, इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ग्रेजुएशन ड्रेस अपने हाथों से तैयार की है. इसके बारे में लड़की ने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके जानकारी दी. लड़की के पोस्ट करते ही सोशल मीडिया (Social Media) वे पर वायरल हो गया.
यहां देखें पोस्ट-
Bf made my grad dress :'-) pic.twitter.com/TF5ZaxGz42
— gnat (@9eena) June 15, 2021
लड़की की इस पोस्ट को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. 25 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. लोगों को इस कपल की प्यारी सी लव स्टोरी बहुत पसंद आ रही है, जिसकी वह कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफे कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "जिस तरह वह आपको देख रहा है, वे प्रेशियस है."
The way he looks at you... Precious! He's a keeper. pic.twitter.com/081JJp16vJ
— Maddex and 103 others (@EwAMirror) June 16, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब आप शाइन कर रही हैं तो वह बैकग्राउंड में एक सच्चे बॉयफ्रेड की तरह मुस्कुरा रहा है."
Just smiling there in the background while you shine like a real boyfriend should, LOVE IT???? pic.twitter.com/xujVHVZWyX
— Boitumelo (@byjunju) June 16, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं