विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित बच्‍चे ने जीता कुश्ती का मुकाबला, देखें ये शानदार Video

पहलावान बच्‍चे की मां ने फेसबुक पर मुकाबले की वीडियो शेयर करते हुए खेल की भावना का जिक्र किया है.

सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित बच्‍चे ने जीता कुश्ती का मुकाबला, देखें ये शानदार Video
सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित पहलवान ने जीता कुश्ती का मुकाबला.
नई दिल्ली:

खेल न सिर्फ खिलाड़ियों को जीत हासिल करने का गुर सिखाता है बल्कि एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील कैसे रहा जाए ये भी सिखाता है. ऐसा ही संदेश देता कुश्ती के मुकाबले का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित एक लड़का कुश्ती का मुकाबला लड़ रहा है और जीत हासिल करता है. बता दें कि सेरिब्रल पैल्सि (Cerebral Palsy) में रोगी को को इधर-उधर घूमने-फिरने और अपना संतुलन बना पाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वीडियो में जब एक 14 साल का पहलवान जो कि सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित है अपने प्रतिद्वंदी का मुकाबला करता है तो दर्शक उसके साथ-साथ प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को भी प्रोत्साहित करते हैं.

यह भी पढे़ं- WWE में रैंडी ऑर्टन को झुंड बनाकर पीट रहे थे एजे स्टाइल्स, फिर मुक्के मार-मारकर लिया बदला, देखें Video

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित 14 वर्षीय पहलवान ल्युकस लैकिना और उसके प्रतिद्वंदी ऑस्टिन स्क्रैंटन के कुश्ती के मुकाबले की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ल्युकस मैच के दौरान बार-बार अपना संतुलन गंवाते हैं और फिर भी हार नहीं मानते और मुकाबला में बने रहते हैं. हालांकि इस दौरान ल्युकस का प्रतिद्वंदी ऑस्टिन बहुत समझदारी से स्थिति को संभालता है और ध्यान रखता है कि ल्युकस को ज्यादा दर्द न हो.

यह भी पढ़ें- गर्भ से ही बच्चों को संस्कारी बनाएगी यूपी की ये यूनिवर्सिटी, 6 महीने के कोर्स में गर्भवती महिलाओं को सिखाएंगे ये चीजें

ल्युकस की मां ने फेसबुक पर मुकाबले की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ल्युकस ने आज रात बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जिस लड़के से ल्युकस का मुकाबला था वह एनामोसा का है और बहुत अच्छा पहलवान है, उसका दिल बहुत बड़ा है और वह पूरे मैच के दौरान सब्र रखे रहा. उसने ल्युक्स के उन सभी दांव को चलने में मदद की जिसकी ल्युकस ने तैयारी की थी. मुझे सबसे अच्छी बात लगी जब उसने मैट के बाहर ल्युकस की मदद की. इसे ही सही मायनों में खेल की भावना कहते हैं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
सेरिब्रल पैल्सि से पीड़ित बच्‍चे ने जीता कुश्ती का मुकाबला, देखें ये शानदार Video
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com