विज्ञापन

होली खेलते हुए नौजवान ने किया कुछ ऐसा, 360 डिग्री घुमा ली मुंडी, वायरल Video देख डर जाएंगे आप

होली सेलिब्रेशन से ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लोग इस नौजवान को देख डर गये हैं.

होली खेलते हुए नौजवान ने किया कुछ ऐसा, 360 डिग्री घुमा ली मुंडी, वायरल Video देख डर जाएंगे आप
होली सेलिब्रेशन में नौजवान ने किया कुछ ऐसा, देख छूटा लोगों का पसीना

Holi Celebration Viral Video: देशभर में होली के त्योहार की अभी तक धूम है. बीती 14 मार्च से देशभर के कई हिस्सों में होली का जश्न अभी हो रहा है. खासकर वृंदावन में बरसाने की होली का रंग अभी भी उतरा नहीं है. लोग यहां तरह-तरह की होली का जश्न मना रहे हैं. होली सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. होली सेलिब्रेशन के वायरल वीडियो में लोगों के बीच प्यार-मोहब्बत के साथ-साथ खूब हुड़दंग भी देखा जा रहा है. वहीं, होली पर लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले और एक्सीडेंट के वीडियो भी सामने आए है. इस बीच होली सेलिब्रेशन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर घूम जाएगा.

होली पर यह कैसा स्टंट (Boy Holi celebration Video)

होली से वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि लोग जमकर होली खेल रहे हैं. होली खेलते लोगों के बीच रंग से रंगे एक नौजवान ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया है कि जो कोई देखे तो चौंक उठे. आप देखेंगे कि कैसे यह नौजवान अपने सिर को घुमा कर उसे पीठ की ओर कर रहा है. इस स्टंट को आप बिल्कुल भी ट्राई ना करें यह जानलेवा हो सकता है. हालांकि नौजवान का यह वीडियो मजेदार है, लेकिन खतरे से बिल्कुल भी खाली नहीं है. इस वीडियो पर 8 लाख 58 हजार 633 लाइक्स आए हैं. वहीं, इस वीडियो पर लोग अपने-अपने कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं और साथ ही इस नौजवान की चुटकी भी ले रहे हैं.

देखें Video:
 

वायरल वीडियो पर लोगों ने ली चुटकी  (Holi celebration Viral Video)

नौजवान के इस कारनामे पर एक यूजर ने लिखा है, 'फेमस होने के चक्कर में जान मत गंवा देना भाई'. दूसरा यूजर लिखता है, 'होली पर ऐसे खतरों के खिलाड़ी कहां से आते हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई तुम्हारा स्टंट देखकर मुझे जॉम्बी फिल्म याद आ गई'. एक और ने लिखा है, 'भाई तुझे देखकर मैं डर गया कि होली में कहां से भूत प्रकट हो गया'. इस शख्स के इस स्टंट पर कुछ लोग मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं तो कईयों ने इसे ऐसा ना करने की नसीहत दी है.

ये Video भी देखें:



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: