एक्स पर एक पोस्ट में, आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान (IFS officer Parveen Kaswan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी (Nilgiri) में एक घर के बाहर घूमते एक काले पैंथर (Black Panther) का वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट का ध्यान आकर्षित किया. सीसीटीवी में कैद हुए इस दृश्य से पता चलता है कि यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी.
16 फरवरी को एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ब्लैक पैंथर की राजसी लेकिन डराने वाली उपस्थिति को दर्शाया गया है जब यह एक घर के सामने वाले यार्ड में चुपचाप घूम रहा है. 36-सेकंड की क्लिप एक घर के सामने वाले यार्ड के शांतिपूर्ण दृश्य से शुरू होती है, जिसमें अचानक एक ब्लैक पैंथर घूमता हुआ नज़र आता है.
इस दुर्लभ दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच डर और हैरानी दोनों ही पैदा कर दी है. कासवान की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कल्पना कीजिए कि कोई आपसे इस तरह मिलने आए. नीलगिरी के एक घर का वीडियो. क्या आप जानते हैं कि ब्लैक पैंथर आपको और कहां मिल सकता है."
देखें Video:
Imagine somebody visiting you like this. Video from a house in Nilgiris. Do you know where else you can find black Panther ? pic.twitter.com/kCy95CMpTe
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 16, 2024
ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स डरे हुए थे, वहीं अन्य ने कहा कि यह आकर्षक और सुंदर था. एक यूजर ने कहा, "ब्लैक पैंथर्स बहुत शर्मीले होते हैं. यह कैसे मानव आबादी के पास खुलेआम घूम रहे हैं." दूसरे ने कहा, "डरावना और सुंदर. उस समय भी ऐसा ही था."
तीसरे ने कहा, बहुत खूब! ब्लैक पैंथर की एक झलक पाने के लिए उत्साही लोग जीवन भर जंगलों में खाक छानते रहते हैं! और वह यहाँ है. इस आदमी के घर पर यूं ही घूम रहा हूं. वास्तव में भाग्यशाली," चौथे ने कहा, "बेहद खतरनाक, परवीन को शेयर करने के लिए धन्यवाद."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं