विज्ञापन
Story ProgressBack

रात में घर के अंदर शाही अंदाज़ में घूमता नज़र आया ब्लैक पैंथर, वायरल Video देख यूजर्स बोले- डरावना और खूबसूरत

सीसीटीवी में कैद हुए इस दृश्य से पता चलता है कि यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी.

Read Time: 2 mins
रात में घर के अंदर शाही अंदाज़ में घूमता नज़र आया ब्लैक पैंथर, वायरल Video देख यूजर्स बोले- डरावना और खूबसूरत
रात में घर के अंदर शाही अंदाज़ में घूमता नज़र आया ब्लैक पैंथर

एक्स पर एक पोस्ट में, आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान (IFS officer Parveen Kaswan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी (Nilgiri) में एक घर के बाहर घूमते एक काले पैंथर (Black Panther) का वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट का ध्यान आकर्षित किया. सीसीटीवी में कैद हुए इस दृश्य से पता चलता है कि यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी.

16 फरवरी को एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ब्लैक पैंथर की राजसी लेकिन डराने वाली उपस्थिति को दर्शाया गया है जब यह एक घर के सामने वाले यार्ड में चुपचाप घूम रहा है. 36-सेकंड की क्लिप एक घर के सामने वाले यार्ड के शांतिपूर्ण दृश्य से शुरू होती है, जिसमें अचानक एक ब्लैक पैंथर घूमता हुआ नज़र आता है.

इस दुर्लभ दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच डर और हैरानी दोनों ही पैदा कर दी है. कासवान की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कल्पना कीजिए कि कोई आपसे इस तरह मिलने आए. नीलगिरी के एक घर का वीडियो. क्या आप जानते हैं कि ब्लैक पैंथर आपको और कहां मिल सकता है."

देखें Video:

ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स डरे हुए थे, वहीं अन्य ने कहा कि यह आकर्षक और सुंदर था. एक यूजर ने कहा, "ब्लैक पैंथर्स बहुत शर्मीले होते हैं. यह कैसे मानव आबादी के पास खुलेआम घूम रहे हैं." दूसरे ने कहा, "डरावना और सुंदर. उस समय भी ऐसा ही था."

तीसरे ने कहा, बहुत खूब! ब्लैक पैंथर की एक झलक पाने के लिए उत्साही लोग जीवन भर जंगलों में खाक छानते रहते हैं! और वह यहाँ है. इस आदमी के घर पर यूं ही घूम रहा हूं. वास्तव में भाग्यशाली," चौथे ने कहा, "बेहद खतरनाक, परवीन को शेयर करने के लिए धन्यवाद."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
रात में घर के अंदर शाही अंदाज़ में घूमता नज़र आया ब्लैक पैंथर, वायरल Video देख यूजर्स बोले- डरावना और खूबसूरत
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;