विज्ञापन
Story ProgressBack

लाल साड़ी में गहनों से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई Sports Bike, पलट-पलट कर देखने को मजबूर हुए लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो में साड़ी पहनी एक बंगाली दूल्हन बन ठन कर बाइक पर सवार होकर फर्राटे मारती नजर आ रही है.

Read Time: 2 mins
लाल साड़ी में गहनों से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई Sports Bike, पलट-पलट कर देखने को मजबूर हुए लोग

Bride Ride Bike On Road In Saree: शादी का दिन लड़का हो या लड़की दोनों के लिए बेहद खास होता है. इस मौके को और भी ज्यादा स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कपल कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. कभी दूल्हे 'राजा' तो कभी दुल्हन शादी के दौरान ग्रैंड एंट्री लेते नजर आते हैं, तो कभी प्री वेडिंग शूट (Pre Wedding Photoshoot) इतना शानदार होता है कि, देखने वाले बस एक टक देखते ही रह जाते हैं, लेकिन कई बार दूल्हा-दूल्हन हिट होने और लाइमलाइट बटोरने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी खिल उठती है और हैरानी भी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें साड़ी पहनी एक बंगाली दूल्हन बन ठन कर बाइक पर सवार होकर फर्राटे मारती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

शादी के दिन कोई भी दुल्हन अपने घर में रहती है, ताकि रीति रिवाजों को निभा सके, लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब लोग अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, ताकि वो दिन जिंदगी भर याद रहे. इसके लिए कपल शादी वाले दिन तक शॉपिंग और स्पेशल तैयारियों में जुटा रहता है. हाल ही में इंटरनेट पर लाल साड़ी में गहनों से सजी-धजी दुल्हन (Bike Chalati Dulhan) सड़क पर बाइक दौड़ाती नजर आ रही है. यही वजह है कि, यह वीडियो इतना देखा और पसंद किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो _rider_girl_kajal_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में आंखों पर काला चश्मा (Kala Chashma) लगाए दुल्हन को बड़ी ही टशन में KTM (Bride drive KTM) बाइक चलाते को देखा जा रहा है. जहां-जहां से वो गुजर रही हैं, वहां लोग उन्हें बस एक टक देखते ही रह जा रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान कटने की बात कही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
लाल साड़ी में गहनों से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई Sports Bike, पलट-पलट कर देखने को मजबूर हुए लोग
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;