UPSC 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीएसई 2022 (UPSC CSE Result 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में यूपी की इशिता किशोर ने टॉप किया है. उन्होंने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है. वहीं इस परीक्षा में बिहार की गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर गरिमा को बधाई दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गरिमा बिहार के बक्सर जिला की रहने वाली हैं.
तारकिशोर प्रसाद ने दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के बक्सर निवासी गरिमा लोहिया ने देश में टॉप सेकेंड किया है।
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) May 23, 2023
बिहार की बेटी की इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।#UPSC #GarimaLohia #Bihar pic.twitter.com/x9iBcyNa5r
तारकिशोर प्रसाद के अलावा कई और यूजर्स ने गरिमा लोहिया को बधाई दी है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर उन्हें कौन-कौन लोग बधाई दे रहे हैं.
बिहार फाउंडेशन ने बधाई दी है
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के बक्सर निवासी गरिमा लोहिया ने देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। #बिहार की बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।#UPSC #GarimaLohia #Bihar #Buxar pic.twitter.com/KEQaXo8AFi
— Bihar Foundation | Govt of Bihar (@biharfoundation) May 23, 2023
बिहार की बेटी ने किया कमाल
बिहार की बेटी ने किया कमाल!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 23, 2023
बक्सर जिले की रहने वाली गरिमा लोहिया जी को यूपीएससी की परीक्षा में 2022 में पूरे देश में द्वितीय रैंक हासिल हुआ है।
बिहार भाजपा परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना है।#UPSCResults pic.twitter.com/jyMwQ97uvS
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी दी बधाई
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की बेटी गरिमा लोहिया जी को हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) May 23, 2023
आपकी इस सफलता पर सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व है। pic.twitter.com/Oec79jVeSn
जनता दल ने भी दी बधाई
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 23, 2023
बिहार की बेटी गरिमा लोहिया (बक्सर) ने UPSC परीक्षा-2022 में दूसरी रैंक लाकर पूरे देश में बिहार को गौरवान्वित किया।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।#JDU #NitishKumar#Bihar #upsc2023#UPSCresult… pic.twitter.com/i344VVzAon
बिहार की बेटी को बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार की बेटी गरिमा लोहिया देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं।
— Ejya Yadav (@EjyaYadav_RJD) May 23, 2023
इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐
#GarimaLohia pic.twitter.com/hJTNt7atOd
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के बक्सर निवासी गरिमा लोहिया ने देश में टॉप सेकेंड किया है. कुल मिलाकर 613 पुरुषों और 320 महिलाओं सहित 933 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. यूपीएससी सीएसई 2022 परिणामों के अनुसार, शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं