कई बार सोशल मीडिया पर हमें बेहद भावुक कर देने वाले वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हमारा दिल बेहद भावुक हो जाता है. सोशल मीडिया पर आज एक ऐसा ही वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. हमेशा देखा जाता है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन कंटेंट शेयर करते रहते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही किया है. हम चाहते हैं कि आप पहले इस वीडियो को देखिए.
वीडियो देखिए
Better than any Ronaldo or Messi goal! pic.twitter.com/Btv3PrcA8w
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 23, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा प्लेग्राउंड पर मौजूद है. वो गोल करने के लिए आगे बढ़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा दिव्यांग है. दिव्यांग बच्चा जैसे ही गोल मारने के लिए किक मारता है, ठीक उसी समय एक ख़ुशी मिलती है. किक मारने के बाद फुटबॉल गोलपोस्ट में चला जाता है. गोल होने के बाद उसके साथी चीयर करते हुए नज़र आते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- Better than any Ronaldo or Messi goal! इसका मतलब ये हुआ कि ये गोल मेसी और रोनाल्डो के गोल से भी बेहतरीन है.
इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. अभी तक इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाला वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं