Bengaluru Woman Jumps Off moving Bike: कर्नाटक से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने छेड़खानी से परेशान होकर चलती बाइक पर से छलांग लगा दी. दरअसल, कथित तौर पर रैपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला के साथ छेड़खानी की, इसके साथ ही उसका फोन छीनने की भी कोशिश की, जिसकी वजह से महिला ने चलती बाइक से छलांग लगा दी. यह शर्मनाक मामला बेंगलुरु के येलहंका का बताया जा रहा है, जहां यह घटना घटी.
पुलिस के मुताबिक, घटना 21 अप्रैल को हुई, जब महिला ने रात करीब 11 बजे रैपिडो ऐप पर बाइक बुक की. इस दौरान चालक ने महिला का फोन यह कहकर छीन लिया कि वह ओटीपी जांचना चाहता है और इसके बाद अचानक विपरीत दिशा में जाने लगा. महिला के फोन वापस मांगने पर उसने नहीं लौटाया.
यहां देखें वीडियो
#WATCH| Bengaluru, Karnataka: Woman jumps off a moving motorbike after the rapido driver allegedly tried to grope her & snatched her phone
— ANI (@ANI) April 26, 2023
On 21st April, woman booked a bike to Indiranagar, driver allegedly took her phone on pretext of checking OTP & started driving towards… pic.twitter.com/bPvdoILMQ2
वहीं, महिला ने पुलिस को बताया कि राइडर ने चलती गाड़ी में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद बेंगलुरु के येलहंका में अबरार बीएमएस कॉलेज के पास उसने तेज रफ्तार बाइक से छलांग लगा दी. इस बीच जब कॉलेज का गार्ड महिला की मदद के लिए दौड़ा, तो बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक राव के रूप में हुई है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं