विज्ञापन

गजब का चोर..फिल्म एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 3 करोड़ का घर, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उगल दिए सारे राज

हाल ही में पुलिस के हत्थे एक ऐसा पेशेवर चोर चढ़ा है, जिसने चोरी के पैसों से अपनी प्रेमिका के लिए 3 करोड़ का घर बनवाया था. आरोपी का संबंध एक फेमस फिल्म अभिनेत्री से भी बताया जा रहा है.

गजब का चोर..फिल्म एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड के लिए बनाया 3 करोड़ का घर, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उगल दिए सारे राज
चोर ने प्रेमिका के लिए बनाया 3 करोड़ का घर, बेंगलुरु में हुआ गिरफ्तार

बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस (Police) ने एक पेशेवर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के पैसों से अपनी प्रेमिका के लिए 3 करोड़ का घर बनवाया था. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी का संबंध (romantic relationship) एक फेमस फिल्म अभिनेत्री (famous actress) से भी बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी 37 वर्षीय पंचाक्षरी स्वामी (Panchakshari Swamy) महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) का रहने वाला है. पुलिस जांच में सामने आया कि वह 2003 से ही चोरी कर रहा था, जब वह नाबालिग था. 2009 तक उसने इस काम को अपना पेशा बना लिया और करोड़ों की संपत्ति जुटा ली. 2014-15 में उसकी मुलाकात एक जानी-मानी अभिनेत्री से हुई, जिससे उसका रोमांटिक रिश्ता बन गया. उसने अभिनेत्री पर करोड़ों रुपए खर्च किए, यहां तक कि कोलकाता में 3 करोड़ का घर भी बनवाया और उसे 22 लाख का एक महंगा एक्वेरियम भी गिफ्ट किया.  

जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दी चोरी

2016 में गुजरात पुलिस ने स्वामी को गिरफ्तार किया और उसे 6 साल की सजा हुई. 2022 में अहमदाबाद की साबरमती जेल से रिहा होने के बाद, उसने फिर से चोरी शुरू कर दी. महाराष्ट्र पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन 2024 में छूटने के बाद वह बेंगलुरु आ गया और फिर से चोरी करने लगा.  

बेंगलुरु में रंगे हाथों पकड़ा गया

9 जनवरी को उसने बेंगलुरु के मदीवाला इलाके में एक घर में सेंधमारी की. पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाकर उसे मदीवाला (Madivala Police) मार्केट के पास गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बेंगलुरु और अन्य जगहों पर कई चोरियों की बात कबूल की.  

गोल्ड पिघलाकर बनाता था सोने की बिस्किट  

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्वामी चोरी के गहनों को पिघलाकर गोल्ड और सिल्वर बिस्किट बनाता था. उसके पास से 181 ग्राम सोने की बिस्किट और 333 ग्राम चांदी के गहने बरामद हुए.

अनोखी चोरी की तकनीक और मार्शल आर्ट का इस्तेमाल

चोरी करने के बाद वह सड़क पर ही कपड़े बदल लेता था, ताकि कोई उसे पहचान न सके. वह ब्लैक बेल्ट कराटे चैंपियन था, जिससे वह पुलिस से बचने और भागने में माहिर था. चोरी के दौरान वह लोहे की रॉड और फायर गन का इस्तेमाल करता था.  

मां के नाम था घर, लेकिन बैंक ने कर दिया नीलामी का नोटिस  

स्वामी के पिता की मौत के बाद उसकी मां को रेलवे में सरकारी नौकरी मिली थी. पुलिस को पता चला कि स्वामी ने अपनी मां के नाम पर एक घर खरीदा था, लेकिन बैंक ने लोन न चुकाने की वजह से उसे नीलाम करने का नोटिस भेज दिया था. 

कैसे पकड़ा गया कुख्यात चोर?

इस मामले को हल करने में बेंगलुरु पुलिस की स्पेशल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टीम का नेतृत्व डीसीपी (नॉर्थईस्ट) सारा फातिमा, एसीपी लक्ष्मीनारायण के.सी., और इंस्पेक्टर मोहम्मद एम.ए. ने किया. बेंगलुरु पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: