विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

ये ढोलकवाला लेता है डिजिटल चढ़ावा, ढोलक पर लगा रखा है QR Code

बदलते समय अब ढोलक वाले को चढ़ावा यूपीआई के जरिए दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस ढोलक वाले की तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है, जिसकी इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है.

ये ढोलकवाला लेता है डिजिटल चढ़ावा, ढोलक पर लगा रखा है QR Code

दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. किराना का दुकान हो या सब्जी वाले या फिर ऑटो वाले सभी यूपीआई पेमेंट एक्सेप्ट कर रहे हैं. ऐसे में मॉर्डन तकनीक के लिए पहचाना जाने वाला शहर बेंगलुरु एक कदम और आगे बढ़ गया है. यहां एक ढोलक वाला डिजिटल चढ़ावा ले रहा है. ढोलक वाले को चढ़ावा यूपीआई के जरिए दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस ढोलक वाले की तस्वीर ने इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है.

यूपीआई कोड से लेता है चढ़ावा

प्रतीक भटनागर नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में एक ढोलक वाला (ड्रमर) अपने फोन के साथ दिखाई दे रहा है. उसने ढोलक के ऊपर मोबाइल फोन में क्यूआर कोई ओपेन करके रखा है. जो लोग डिजिटल चढ़ावा देना चाहते है, उनके लिए ढोलक वाले ने ये ऑप्शन रखा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ढोलक वाले भैया यूपीआई चढ़ावा ले रहे हैं.' इसे यूजर ने पीक बेंगलुरु मोमेंट बताया है.

यहां देखें पोस्ट

पहली भी बेंगलुरु से सामने आई ऐसी तस्वीर

बेंगलुरु से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इससे पहले आईटी शहर में एक ऑटो चालक ने अपनी स्मार्टवॉच के स्क्रीनसेवर के रूप में एक क्यूआर कोड को सेव किया था. वहीं कुछ समय पहले एक ऑटो वाले की तस्वीर सामने आई थी, जिसने ड्राइवर की सीट की जगह अपने लिए ऑफिस चेयर लगा रखी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com