सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विदेशी शख्स रामायण देखने के लिए काफी आतुर हैं. दोनों मिलकर भारतीय दोस्त को उठाते हैं, उसे खींचकर टीवी के पास ले जाते हैं और फिर रामायण ऑन कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो पर यूज़र्स कमेंट्स भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो
विदेशी सब बैठ के रामायण देख रहे है, वाह बहुत सुंदर ❤️😍 pic.twitter.com/Ddk6sjCIsR
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 10, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो विदेशी शख्स अपने सोते हुए दोस्त को जगाते हैं फिर उन्हें पकड़कर बाहर लाते हैं. उसे सोफे पर बैठाते हैं. टीवी स्टार्ट करने से पहले उसको तिलक लगाते हैं और फिर रामायण लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इश वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट किया है- अति प्रसन्नता हुई देखकर, जय श्री राम. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में विदेशी युवकों में भी संस्कार भरे पड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं