भालू को चढ़ी मस्ती, बच्चों की तरह झूले पर चढ़ा और लगा झूलने, Video देख याद आएगा बचपन

भालू ने अपना जयादा समय स्लाइड पर खेलते हुए बिताया. भालू स्लाइड के ऊपर बैठ गया और फिर उचित संतुलन बनाए रखते हुए इससे नीचे उतरने की कोशिश की.

भालू को चढ़ी मस्ती, बच्चों की तरह झूले पर चढ़ा और लगा झूलने, Video देख याद आएगा बचपन

भालू को चढ़ी मस्ती, बच्चों की तरह झूले पर चढ़ा और लगा झूलने

एक भालू (Bea) का बहुत प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और यह आज इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज है. "ट्विटर के सकारात्मक पक्ष" को दिखाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट बुइटेन्गेबिडेन ने 30 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और जिसे पहले ही 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

भालू ने अपना जयादा समय स्लाइड पर खेलते हुए बिताया. भालू स्लाइड के ऊपर बैठ गया और फिर उचित संतुलन बनाए रखते हुए इससे नीचे उतरने की कोशिश की.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक स्लाइड पर एक भालू." वीडियो को अबतक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों प्यारे-प्यारे मैसेज कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नामीबिया से लाए गए चीतों के लिए पूरी तरह से तैयार है कुनो राष्ट्रीय उद्यान