
भालू (Bear) के आपने कई फनी वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस बार भालू का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. भालू दरवाजा तोड़कर (Bear Breaks Door And Enter In Home) घर के अंदर घुस गया. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कहां का है. डेली मेल की रिपोर्ट है कि उत्तरी अमेरिका में गर्मी में भालू के दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के कई उदाहरण हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक दरवाजा टूटता है और घर के अंदर बड़ा सा भालू घुस जाता है. वो धीरे से घर के अंदर आता है और इधर-उधर देखने लगता है. ओहियो स्थित रेडियो प्रेजेंटर जेसन प्रीस्टस और लेखकर डिक किंग-स्मिथ ट्विटर पर वीडियो साझा करने वालों में शामिल थे.
देखें Video:
Years later, at Goldilocks' house. pic.twitter.com/PEa3WhhYZm
— Dick King-Smith HQ (@DickKingSmith) July 19, 2020
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 3.6 मिलियन हो चुके हैं. जेसन प्रीस्टस ने जो वीडियो शेयर किया है, वो भी वायरल हो चुका है. वहां 2.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
एक यूजर ने लिखा, 'भालू ने ऐसे दरवाजा तोड़ा, जिसको देखकर लगता है कि पहले भी वो दरवाजा तोड़ चुका है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी बहन चर्चिल में रहती है. उसने घर का दरवाजा स्टील का लगवाया है. ताकी घर में भालू न घुस पाए. देखकर लग रहा है कि भालू ने पूरी ताकत से दरवाजा तोड़ा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं