BBL 2020: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में मेलबर्न रेनेगेट्स और सिडनी सिक्सर्स (Melbourne Renegades Vs Sydney Sixers) के बीच मुकाबला खेला गया. जेसन होल्डर (Jason Holder) की धमाकेदार पारी की बदौलत सिडनी ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया. जेसन होल्डर (Jason Holder) ने एक विकेट लेने के बाद 33 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. जेसन होल्डर (Jason Holder) की यह पारी तब आई, जब टीम को उनकी जरूरत थी. आखिरी में 4 गेंद पर 16 रन मारकर उन्होंने मैच जिता दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
196 रन का पीछा करने उतरी सिडनी को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. जेसन होल्डर के साथ गेंदबाज बल्लेबाजी कर रहे थे. जीत का जिम्मा उन्हीं ने उठाया. ओवर की पहली गेंद डॉट जाने के बाद उन्होंने अगली गेंद पर 2 रन निकाले. अब जीत के लिए 4 गेंद पर 14 रन जरूरत थी. उन्होंने फिर लगातार दो चौके जड़ दिए. अब दो गेंद पर 6 रन चाहिए थे. जेसन होल्डर ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया और सिडनी को मैच जिता दिया.
देखें Video:
Jason Holder's #BBL10 stint was short, but oh-so sweet
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2020
Welcome back anytime, @Jaseholder98 pic.twitter.com/kEtQ87m02L
इस जीत के साथ ही सिडनी सिक्सर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो चुका है. वहीं मेलबर्न 7वें नंबर पर है, उन्होंने 5 मैच में एक ही मुकाबला जीता है. वहीं सिडनी सिक्सर्स 5 मैच में से 4 मैच जीत चुका है. प्वाइंट्स टेबल पर सिडनी थंडर्स दूसरे और एडिलेड स्ट्राइकर्स तीसरे स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं