विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

Live टेलीकास्ट के दौरान फिसली BBC के एंकर की जुबान, वीडियो देख लोग ले रहे मजे

12 सेकंड के इस वीडियो में बीबीसी एंकर लाइव टेलीकास्ट के दौरान कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिसे सुनकर अब यूजर्स कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं.

Live टेलीकास्ट के दौरान फिसली BBC के एंकर की जुबान, वीडियो देख लोग ले रहे मजे
बीबीसी एंकर.

BBC Anchor Slip Of Tongue During Live Broadcas: लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक न्यूज एंकर की अनजाने में जुबान फिसलने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो को बीबीसी प्रेजेंटर गैरेथ बार्लो (Gareth Barlow) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. 12 सेकंड की इस क्लिप में मिस्टर बार्लो एक सेगमेंट शुरू करने के लिए तैयार होकर कैमरे की ओर घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बीबीसी एंकर हमेशा की तरह 'आप देख रहे हैं' कहने के बजाय गलती से 'मैं देख रहा हूं' कह देते हैं.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है गया, 'क्या कोई मुझे याद दिला सकता है कि समाचार कौन देख रहा है.' शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लगभग 8,85,000 बार देखा जा चुका है. पोस्ट को 6,900 से अधिक लाइक और 360 से अधिक रिपोस्ट भी मिले है. वीडियो में बीबीसी एंकर पहले तो लड़खड़ाते हुए और फिर खुद को सुधारते हुए आगे बढ़ते दिखाई पड़ते हैं.

यहां देखें वीडियो

आ रहे मजेदार कमेंट्स

वीडियो शेयर होने के बाद इस पर कमेंट्स बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे मजेदार बताया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप 'एक तरह से तकनीकी रूप से' समाचार देख रहे हैं. मेरा मतलब है कि आप पैकेज देख रहे हैं और आउटपुट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसलिए आप सही हैं.' तीसरे ने लिखा, 'कम से कम आप ये नहीं भूले कि आप कौन हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये आज की जर्नलिज्म है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com