विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2015

वायरल : हाथ जोड़े, तब जाकर हाथियों ने बख्शी बाइक सवार की जान

वायरल : हाथ जोड़े, तब जाकर हाथियों ने बख्शी बाइक सवार की जान
हाथी को वैसे तो आमतौर पर शांत रहने वाला जीव माना जाता है। हमने-आपने उसे सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल के पास लाल बत्ती होने पर शांति से खड़े हुए देखा भी है। लेकिन ऐसे भी कई वाकयात होते हमने देखे ही हैं जब उसने लोगों को मीलों दौड़ा दिया हो.. झोपड़ियां तहस नहस कर दी हों और खूब चिंघाड़ लगाई हो। नीचे दिया गया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखें, हाथी एक इंसान हम हमला तो करते हैं लेकिन बाद में उसे छोड़ देते हैं।

थाइलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क ने एक वीडियो जारी किया है। यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2,942,465 लोग देख चुके हैं। इसमें  हाथियों के एक झुंड को आराम से सड़क पर जाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन फिर पीछे से बाइक पर आते एक आदमी पर हाथियों का यह झुंड हमला कर देता है। रोड के किनारे खड़ा यह शख्स हाथ जोड़ता है, मिन्नतें सी करता है.. इसके बाद हाथी चले जाते हैं।

देखें यह वीडियो :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, हाथियों का हमला, बाइकसवार और हाथी, Viral Video, Elephant Attacked On Biker, खाओ याई नेशनल पार्क, थाइलैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com