भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins bronze) ने इतिहास रच दिया है. पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में 8-0 के बड़े अंतर से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उनके पदक जीतने के साथ ही जो महाकुंभ में भारत ने छठा पदक जीत लिया है. देखा जाए तो ओलिंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. सोशल मीडिया पर बजरंग पूनिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने बजरंग पूनिया को बधाई दी
Delightful news from #Tokyo2020! Spectacularly fought @BajrangPunia. Congratulations to you for your accomplishment, which makes every Indian proud and happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बजरंग पूनिया को बधाई दी
टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार रेसलर @BajrangPunia जी ने कांस्य पदक अर्जित कर माँ भारती को अंतरराष्ट्रीय फलक पर गौरवभूषित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2021
आपकी अप्रतिम उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।
आप उपलब्धियों के सतत नए आयाम स्थापित करते रहें, ऐसी कामना है।
जय हिंद!
BRONZE 🥉 for BAJRANG !!!
— Prabhakar Kumar (@prabhakarjourno) August 7, 2021
YOU DID IT !
India is thrilled beyond words !
We are so proud of you, loved watching your dominating performance and spectacular finish ! #Tokyo2020 #Olympics2020@BajrangPunia pic.twitter.com/oAI8b40qZA
ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को एकतरफा मुकाबले में पटखती देते हुए उन्हें 8-0 से धूल चटा दी. महाकुंभ में अपनी पिछले मुकाबलों से अलग इस बार बजरंग ने शुरुआत से ही अटैकिंग रणनीति को तरजीह दी और आखिर तक इसका साथ नहींं छोड़ा, जिसका उन्हें पूरा फायदा मिला. बजरंग ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही कुश्ती में इस ओलिंपिक में दो मेडल आ गए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं