एक हाथी के बच्चे को उसके परिवार द्वारा बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और यह वीडियो वास्तव में इन दिग्गजों के दयालु स्वभाव को दर्शाता है. @hopkinsBRFC21 द्वारा पोस्ट की गई 49-सेकंड की क्लिप को सोशल मीडिया पर अबतक 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी का बच्चा अपने परिवार के एक वयस्क सदस्य के साथ पानी से भरे पूल के पास खड़ा है. इस बीच एक और हाथी पूल के दूसरी तरफ घूम रहा है. अचानक, हाथी का बच्चा गलती से पूल में गिर गया.
बच्चा पूल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी अन्य दो हाथी भी बच्चे को बचाने के लिए पूल में कूद गए. धीरे-धीरे उन दोनों ने हाथी के बच्चे पूल के गहरे से बाहर विकाल लिया. उसके बाद, हाथी का बच्चा अपने परिवार के सदस्यों की मदद से पूल बाहर निकलने में सफल हुआ.
देखें Video:
This is truly amazing ❤️ pic.twitter.com/lwCAsgBRbW
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) September 7, 2021
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उनकी त्वरित सोच और निस्वार्थता ने हाथी के बच्चे की जान बचाई, जिससे साबित होता है कि हाथी कितने दयालु होते हैं." पोस्ट का कैप्शन है, "यह वास्तव में आश्चर्यजनक है."
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "हाथी कितने अद्भुत हैं. अपने प्रति बहुत केयरिंग और कोमल. यह निश्चित रूप से एक शानदार पोस्ट है. ” दूसरे ने लिखा है, “मुझे हाथियों से प्यार है. वे मनुष्यों से ज्यादा एक दूसरे की परवाह करते हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं