विज्ञापन

पानी की धारा में लोट-लोटकर मस्ती करता दिखा हाथी का बच्चा, क्यूट Video देख नहीं भरेगा दिल, बार-बार देख रहे लोग

World Elephant Day 2025: पूर्व भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मां की देखरेख में पानी की बहती धारा में मस्ती करता नज़र आ रहा है.

पानी की धारा में लोट-लोटकर मस्ती करता दिखा हाथी का बच्चा, क्यूट Video देख नहीं भरेगा दिल, बार-बार देख रहे लोग
पानी की धारा में लोट-लोटकर मस्ती करता दिखा हाथी का बच्चा

World Elephant Day 2025: आज विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) के मौके पर पूर्व भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मां की देखरेख में पानी की बहती धारा में मस्ती करता नज़र आ रहा है. वीडियो में नन्हा हाथी अपनी मां के साथ सावधानी से एक नहर में उतरता है और फिर ठंडे पानी में छप-छप करता और लोट-लोटकर खेलता है.

अपने पोस्ट के कैप्शन में सुशांत नंदा ने इस वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा है: "कदम दर कदम—एक सूंड से दूसरी सूंड तक, यह प्यारा सा बच्चा अपनी मां की निगरानी में पानी के जादू की खोज करता है. पानी की हर बूंद आशा की एक बूंद है. आइए सुनिश्चित करें कि यह पल कभी न खत्म हो. एक ऐसे भविष्य के लिए RT करें जहां हाथी आज़ाद घूम सकें. #WorldElephantDay"

पुल पर तेज़ धारा में बह रहा था बाढ़ का पानी, ट्रैक्टर से रास्ता पार करने लगा शख्स, खतरनाक Video देख लोगों का फूटा गुस्सा
 

देखें Video:

सुशांत नंदा द्वारा एक्स पर शेयर किया गया हाथी के बच्चे का ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और 6 हज़ार से ज्यादा लोग अबतक इस वीडियो को देख चुके हैं और सैंकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बच्चा बहुत क्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा- कितना खूबसूरत नज़ारा है. 

विश्व हाथी दिवस, जो प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, इन भव्य जीवों के समक्ष आने वाली संरक्षण चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, जिनकी आबादी आवास की हानि, अवैध शिकार और मानव-वन्यजीव संघर्षों के कारण खतरे में है.

ये भी पढ़ें: घर में मिला 10 फीट लंबा काला नाग, प्लंबर ने 2 फीट के पाइप में ऐसे डाला, देखने वालों का छूटा पसीना, Video वायरल

कमर पर बच्ची लटकाए और हाथ में पत्थर, रोज़ी-रोटी के लिए ट्रेन में गाती दिखी मां, दर्द भरी आवाज़ कर देगी भावुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com