विज्ञापन

बंदे को एक प्यारा सा Hug देने के बाद...इंसानों की तरह कुर्सी पर बैठने चला था हाथी का बच्चा, अगले ही पल हो गया खेला

Baby elephant viral video: वीडियो में एक हाथी का बच्चा इंसानों की तरह फोल्डिंग चेयर पर बैठने की कोशिश करता है और दूसरे वीडियो में एक इंसान को गले लगता नजर आ रहा है.

बंदे को एक प्यारा सा Hug देने के बाद...इंसानों की तरह कुर्सी पर बैठने चला था हाथी का बच्चा, अगले ही पल हो गया खेला

Elephant sitting on chair: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. ये वीडियो है एक नन्हे हाथी का, जो इंसानों की तरह फोल्डिंग चेयर पर बैठने की कोशिश करता है, लेकिन उसका छोटा-सा शरीर और भारी-भरकम जज़्बात इस कोशिश को पूरा नहीं होने देते. हालांकि, वो नाकाम रहा, पर उसकी मासूमियत ने करोड़ों दिलों को जीत लिया. 

यहां देखें वीडियो

नन्हे हाथी ने दिखाया सच्चा अपनापन (nanha hathi ka video)

यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पेज @tuskershelter ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में नन्हा हाथी धीरे-धीरे कुर्सी के पास आता है और उसे समझने की कोशिश करता है, फिर वो अपना शरीर संतुलित करते हुए बैठने की कोशिश करता है, लेकिन चेयर उसका भार सह नहीं पाती. अंत में वो हार मान जाता है, लेकिन उसका उत्साह और जिज्ञासा देखने लायक होती है.

हाथी और इंसान का प्यार (emotional elephant hug)

यही नहीं, इसी अकाउंट पर पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यही हाथी का बच्चा एक कुर्सी पर बैठे इंसान के पास आकर अपनी सूंड और शरीर से उसे प्यार से गले लगाता है. ये दृश्य इतना सच्चा और भावुक था कि कई यूज़र्स की आंखें नम हो गईं. किसी ने लिखा, हाथी सच में बेहद इमोशनल जीव होते हैं. एक अन्य ने कमेंट किया, इसका गले लगाना कई इंसानों से ज़्यादा सच्चा था.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों पसंद आते हैं नन्हे हाथी? (baby elephant chair fail)

हाथियों की मासूमियत, सामाजिक व्यवहार और इंसानों से मिलती-जुलती हरकतें उन्हें बेहद खास बनाती हैं. उनके झूलते कान, असंतुलित चाल और जिज्ञासु स्वभाव उन्हें बच्चों जैसा बनाते हैं. यही कारण है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं, लेकिन ये सिर्फ क्यूटनेस नहीं है...ये इमोशनल कनेक्शन है जो लोगों को हाथियों से जोड़ता है.

हाथी का बच्चा वायरल वीडियो (elephant love human)

@tuskershelter जैसे शेल्टर्स की तारीफ भी हो रही है, जो इन नन्हे जीवों को प्यार और सुरक्षा भरा माहौल दे रहे हैं. यही कारण है कि आज नन्हा हाथी न सिर्फ इंटरनेट सेंसेशन है, बल्कि लाखों दिलों की धड़कन भी.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com