
बाबरी विध्वंस मामले में एलके आडवाणी पर मुकदमा चलाने के फैसले के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना भाषण वायरल. तस्वीर: फाइल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी समेत 12 लोगों पर चलेगा मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वाजपेयी का भाषण वायरल
वाजपेयी ने यह भाषण 5 दिसंबर 1992 की शाम लखनऊ में दिया था
वायरल हो रहे वाजपेयी के भाषण के अंश
मंच से अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं, 'सुप्रीम कोर्ट ने हमें, अधिकार दिया है कि हम कार सेवा करेंगे. रोकने का तो सवाल ही नहीं. कार सेवा करके सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश की अवेहलना नहीं होगी. कार सेवा करके सुप्रीम कोर्ट का सम्मान किया जाएगा. खुदाई बाद वहां जो नुकीले पत्थर निकले, उनपर तो कोई नहीं बैठ सकता, तो जमीन को समतल करना पड़ेगा. बैठने लायक बनाना पड़ेगा. यज्ञ का आयोजन होगा. मैं नहीं कल वहां क्या होगा...'
मालूम हो कि छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में भारी भीड़ ने मिलकर विवादित ढ़ाचे को गिरा दिया था. आरोप है कि बीजेपी नेताओं के उकसाने पर कार सेवकों ने विवादित ढ़ाचे को गिराया था. ये मामला काफी दिनों से अदालत में चल रहा है.
हालांकि बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती लगातार कहते रहे हैं कि उनकी ओर से किसी को भी नहीं उकसाया गया. वे कहते हैं कि कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा थी, जिन्हें संभालना मुश्किल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं