विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

अब लंदन के मैडम तुसाद में लगेगा बाबा रामदेव का पुतला

मैडम तुसाद में पुतला लगाए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा, 'बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं के बीच पहली बार एक खड़ाऊधारी संन्यासी भी होगा जिससे योग, ऋषियों, अध्यात्मिकता को भी गौरव मिलेगा.'

अब लंदन के मैडम तुसाद में लगेगा बाबा रामदेव का पुतला
मैडम तुसाद में मोम का पुतला लगाए जाने की जानकारी बाबा रामदेव ने अपने फेसबुक पेज पर दी है
देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव की वैक्‍स स्‍टेच्‍यु जल्द ही लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी बाबा रामदेव ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. 

बाबा रामदेव के Patanjali ने 50 हजार से भी ज्‍यादा पदों पर निकाली वैकेंसी

 

फेसबुक पोस्ट में बाबा रामदेव ने कहा, 'पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में एक योगी की मूर्ति लगाई जाएगी. यह योग के विज्ञान की महिमा को आगे बढ़ाएगा और योगी जीवनशैली को अपनाने के लिए दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा.' उन्होंने यह भी लिखा है, 'बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं के बीच पहली बार एक खड़ाऊधारी संन्यासी भी होगा जिससे योग, ऋषियों, अध्यात्मिकता को भी गौरव मिलेगा.'

योगी सरकार से नाखुश हुए रामदेव, UP से शिफ्ट होगा पतंजलि फूड पार्क

हाल ही में बाबा रामदेव ने अपने लंदन दौरे के दौरान मैडम तुसाद म्‍यूजियम का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुत के साथ योग की मुद्रा में खिंचाई अपनी फोटो भी साझा की थी. रामदेव ने कहा कि दो महीने पहले ही वह मैडम तुसाद म्‍यूजियम को अपनी स्‍टैच्‍यु लगाए जाने की सहमति दे चुके हैं.

आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद के बाद बाबा रामदेव दूसरे संत हैं जिनकी प्रतिमा मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगाई जाएगी.

गौरतलब है कि कई नामचीन भारतीयों की स्‍टैच्‍यु इस म्‍यूजियम में लगाए जा चुके हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.

Video: मैडम तुसाद म्‍यूजियम के लिए बाबा रामदेव ने कुछ इस तरह दी माम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com