विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

57 की उम्र में प्यार तलाश रही थी महिला, लवर बन स्कैमर ने लगाया करोड़ों का चूना, हो गई बेघर

57 की उम्र में प्यार की तलाश करने निकली इस महिला को करोड़ों रुपये का चूना लग गया और अब यह सड़क पर आ चुकी है.

57 की उम्र में प्यार तलाश रही थी महिला, लवर बन स्कैमर ने लगाया करोड़ों का चूना, हो गई बेघर
प्यार के जाल में फंसाकर लूट लिए करोड़ों रुपए, पुलिस में पहुंचा मामला

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली एक महिला के साथ स्कैम हो गया. यह महिला ऑनलाइन प्यार की तलाश कर रही थी और स्कैमर्स के हत्थे चढ़ गई. इसके बाद स्कैमर ने लवर बनने का नाटक कर महिला को 4.3 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. 57 साल की उम्र में प्यार की तलाश कर रही यह महिला अब सड़क पर आ चुकी है. इस स्कैम के बाद से इस महिला ने अपना घर भी गंवा दिया है. महिला के साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार स्कैम हुआ है. न्यूज.कॉम.एयू के अनुसार, एनेट फोर्ड अब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अपनी बची हुई जिंदगी को सुकून से जीने के लिए काउच-सर्फिंग (घर की तलाश) कर रही हैं.

प्यार की तलाश में लगा महिला को चूना  (Australian woman Lost Huge Money)
बता दें, एनेट फोर्ड की शादी 33 साल चली और साल 2018 में वह पति से अलग हुई थीं. वहीं, महिला का पति तलाक के बाद जल्द ही मूव ऑन कर गया. इसके बाद महिला अपने नए प्यार की तलाश में जुट गई थी. इसके लिए महिला ने डेटिंग साइट 'प्लेंटी ऑफ फिश' ज्वॉइन किया, जहां उसकी मुलाकात विलियम नाम के शख्स से हुई. वहीं, कई महीनों की बातचीत के बाद इस शख्स ने एनेट फोर्ड पर अपना जादू चला लिया और फिर महिला से पैसे लेना शुरू कर दिया. विलियम ने एनेट फोर्ड से कहा कि उसका वॉलेट कुआलालंपुर (मलेशिया) में मिस हो गया और उसे 2,75,000 रुपये की जरूरत है.  एनेट फोर्ड ने बताया, 'उसने कहा कि जिस साइट पर वह (कुआलालंपुर में) काम कर रहा था, वहां उसके साथ धोखाधड़ी की गई और उसका वॉलेट और उसके कार्ड ले लिए है'.

महिला से भरवाए बिल (Australian Woman and Scammer)

एनेट फोर्ड ने आगे बताया, 'मुझे पता था कि वह अस्पताल में है और मुझे एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर को 5000 डॉलर का बिल भुगतान करने के लिए बोल रहा है, मैंने भुगतान किया, फिर एक होटल का बिल भरा और उसने कहा कि वह साइट पर कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर सकता, क्योंकि उसके पास कार्ड नहीं है'. वहीं, महिला ने बताया कि विलियम उनसे बार-बार पैसे मांगता रहा और फिर महिला को आभास हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है, लेकिन तब तक महिला को 1.6 करोड़ रुपये चूना लग चुका था. वहीं, जब महिला ने ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को इसके बारे में बताया तो उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

चार साल बाद फेसबुक पर स्कैम (A second Scam On Facebook)

वहीं, चार साल बाद महिला एक बार फिर एक और स्कैम का शिकार हुई और इस बार उन्हें फेसबुक के जरिए चूना लगा. फेसबुक पर महिला की मुलाकात नेलसन नामक शख्स से हुई, जिसने खुद को एम्स्टर्डम का बताया. नेलसन ने महिला को बताया कि एफबीआई में उसका एक दोस्त है, जिसे जांच में मदद के लिए 2500 डॉलर की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई महिला ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन नेलसन से मान-मनौव्वल के बाद महिला मान गई और उसके खाते में बिटकॉइन के रूप में पैसे जमा कर दिए. बाद में महिला को पता चला कि उसके अकाउंट में इस अमाउंट की कोई ट्रांसजेक्शन डिटेल ही नहीं आई है. वहीं, इस स्कैम में महिला को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगा. अब महिला के पास कुछ भी नहीं बचा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है, वो स्कैमर्स से बचकर रहें.

ये Video भी देखें:




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com