ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर क्लोई अमांडा बेली (Chloe-Amanda Bailey) टीम इंडिया की बड़ी फैन हैं. जिस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी, तो क्लोई अमांडा ने टीम इंडिया का खूब सपोर्ट किया था. गाबा टेस्ट (Gaba Test) जीतने के बाद क्लोई अमांडा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी. जिसके बाद ट्विटर पर क्लोई अमांडा बेली टॉप ट्रेंड करने लगी थीं. उसके बाद 'भाभी' भी ट्रेंड किया. उन्होंने कमेंट करते हुए पूछा था कि लोग मुझे भाभी क्यों बुला रहे हैं. अब उन्होंने छोले-भटूरे खाए, तो #Chole टॉप ट्रेंड करने लगा.
क्लोई ने तस्वीर शेयर की, जहां वो छोले-भटूरे खा रही हैं. उन्होंने लिखा, 'आइकॉनिक (अगर आप जानते हैं, जानते हैं?)'
Iconic (if you know, you know) pic.twitter.com/3EO4TkBVjw
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 12, 2021
सिडनी की पत्रकार ने जैसे ही भारतीय प्रसिद्ध व्यंजन शेयर किया, तो भारतीयों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. उन्होंने इतने कमेंट्स किए, कि छोले टॉप ट्रेंड करने लगा. पोस्ट पर आए कमेंट्स का क्लोई ने जवाब भी दिया.
RIP to my waistline
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 12, 2021
For a moment I thought that's Chole, Amanda and a bottle of Baileys mineral water. https://t.co/DjaC9dwmbJ
— Kunal Bilakhia (@KunalBilakhia) March 12, 2021
Desi Chole with videshi Chole https://t.co/hxq2sCc9NC
— AP (@power_napper) March 12, 2021
Finally. Indian Twitter will be satisfied now. https://t.co/JNb0uA5zXl
— Piyush (@agentpyshgoa) March 12, 2021
Choley meets choley.. pic.twitter.com/fQnHtFo8N9
— Anil (@IndianGooner85) March 12, 2021
इससे पहले भी टीम इंडिया के सपोर्ट में आ चुकी हैं. इंग्लैंड ने जब टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हराया था, तो केविन पीटरसन ने हिन्दी में लिखा था, 'इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न न मनाएं. जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.' जिस पर क्लोई ने हिन्दी में जवाब देते हुए लिखा था, 'भाई, थोड़ा इंतजार करिए.'
Bhai, thoda intazaar kariye https://t.co/wED67KPEti
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) February 9, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं