विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

भारतीयों ने इस विदेशी महिला को कहा था 'भाभी', छोले-भटूरे खाए तो देसी यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर क्लोई अमांडा बेली (Chloe-Amanda Bailey) ने जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने की बधाई दी थी, तो भारतीयों ने उनको भाभी बुलाया था. अब उन्होंने छोले-भटूरे खाए तो छोले ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा.

भारतीयों ने इस विदेशी महिला को कहा था 'भाभी', छोले-भटूरे खाए तो देसी यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स
भारतीयों ने इस विदेशी महिला को कहा था 'भाभी', छोले-भटूरे खाए तो दिए ऐसे रिएक्शन्स

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर क्लोई अमांडा बेली (Chloe-Amanda Bailey) टीम इंडिया की बड़ी फैन हैं. जिस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी, तो क्लोई अमांडा ने टीम इंडिया का खूब सपोर्ट किया था. गाबा टेस्ट (Gaba Test) जीतने के बाद क्लोई अमांडा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी. जिसके बाद ट्विटर पर क्लोई अमांडा बेली टॉप ट्रेंड करने लगी थीं. उसके बाद 'भाभी' भी ट्रेंड किया. उन्होंने कमेंट करते हुए पूछा था कि लोग मुझे भाभी क्यों बुला रहे हैं. अब उन्होंने छोले-भटूरे खाए, तो #Chole टॉप ट्रेंड करने लगा. 

क्लोई ने तस्वीर शेयर की, जहां वो छोले-भटूरे खा रही हैं. उन्होंने लिखा, 'आइकॉनिक (अगर आप जानते हैं, जानते हैं?)'

सिडनी की पत्रकार ने जैसे ही भारतीय प्रसिद्ध व्यंजन शेयर किया, तो भारतीयों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. उन्होंने इतने कमेंट्स किए, कि छोले टॉप ट्रेंड करने लगा. पोस्ट पर आए कमेंट्स का क्लोई ने जवाब भी दिया. 

इससे पहले भी टीम इंडिया के सपोर्ट में आ चुकी हैं. इंग्लैंड ने जब टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हराया था, तो केविन पीटरसन ने हिन्दी में लिखा था, 'इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न न मनाएं. जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.' जिस पर क्लोई ने हिन्दी में जवाब देते हुए लिखा था, 'भाई, थोड़ा इंतजार करिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com