विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

शातिर तरह से 3 लोगों ने की मॉल से चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने सर्विलांस फुटेज जारी किया है जिसमें तीन लोगों ने मॉल से हड्डी का ढाचा चुरा लिया. पिछले साल एडिलेड रंडल मॉल से शख्स ने फाइबरग्लास का हड्डी का ढाचा चुराया है.

शातिर तरह से 3 लोगों ने की मॉल से चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने सर्विलांस फुटेज जारी किया है जिसमें तीन लोगों ने मॉल से हड्डी का ढाचा चुरा लिया.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने सर्विलांस फुटेज जारी किया है जिसमें तीन लोगों ने मॉल से हड्डी का ढाचा चुरा लिया. पिछले साल एडिलेड रंडल मॉल से शख्स ने फाइबरग्लास का हड्डी का ढाचा चुराया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो जारी किया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन संदिग्ध मॉल के एलिवेटर से उतर रहे हैं और मॉल छोड़कर बड़े ही आराम से बाहर आ जाते हैं. वहीं एक व्यक्ति के हाथ में हड्डी का ढाचा है. वो फोन चलाते हुए बाहर निकल रहा है. 

Lie Detector Test में पास हुआ 'भविष्य से आया व्यक्ति', बताया क्या होगा 2030 तक

वीडियो के दूसरे पार्ट में व्यक्ति बस में चढ़ता है और एक हाथ में हड्डी के ढाचे को पकड़कर ड्राइवर से बात करने लगता है. हंसी की बात तो ये है कि स्केलेटन के हाथ में शॉपिंग बैग लटका रहता है. ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने CCTV वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर मदद मांगी है. इन चोरों को पकड़ने के लिए उन्होंने वीडियो जारी किया है. ये हड्डी का ढाचा ऑस्ट्रेलियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन से चोरी किया गया है. इसकी कीमत तकरीबन 200 से 500 डॉलर बताई जा रही है.

VIDEO: इस भारतीय ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, टमाटर सॉस के साथ किया कुछ ऐसा

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: