विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

छोटी उम्र में आसिफ रोज़ानी ने अपनी मेहनत के ज़रिए बनाया अपना नाम, लोगों के लिए प्रेरणा हैं

ऐसे ही कम उम्र में अपने बिसनेस को एक सफलता तक ले जाने के लिए उदहारण के तौर पर हैं 26 साल के आसिफ रोजानी. जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपने जूनून के साथ कई बिसनेस शुरू कर एक बेहतरीन बिसनेसमेन के रूप में अपना नाम बना लिया है.

छोटी उम्र में आसिफ रोज़ानी ने अपनी मेहनत के ज़रिए बनाया अपना नाम, लोगों के लिए प्रेरणा हैं

कम उम्र में अपना खुद का बिसनेस शुरू कर उसे सफलता की सीढ़ी तक ले जाना कभी आसान नहीं होता. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती हैं. वहीं शुरुआत में तो आप इसके अच्छे परिणाम की कल्पना भी नहीं कर सकते हों. किसी कम उम्र में नए ज़ज्बे के साथ कम समय में ही किसी बिसनेस को शुरू करना भले ही आसान न हो लेकिन आप में अगर बिसनेस कर आगे बढ़ने का जूनून हैं तो आपके पास कितनी भी चुनोतियाँ ही क्यों न आये आप अपने जूनून को पूरा करने में सफलता प्राप्त कर ही लेंगे.

ऐसे ही कम उम्र में अपने बिसनेस को एक सफलता तक ले जाने के लिए उदहारण के तौर पर हैं 26 साल के आसिफ रोजानी. जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपने जूनून के साथ कई बिसनेस शुरू कर एक बेहतरीन बिसनेसमेन के रूप में अपना नाम बना लिया है. आसिफ रोजानी मुंबई के रहने वाले है उन्होंने उस उम्र में मुकाम हासिल कर अपना नाम बनाया है. ज़ावियन एंटरप्राइजेज और दा सुप्रीम विला के नाम पर आसिफ ने पहली खुद की कंपनी शुरू की. 

मात्र 16 साल की उम्र में ही वो अपने पारिवारिक बिसनेस में घुस गये. वो जानते थे कि किसी कंपनी को शुरू कर उसे मुकाम तक पहुंचाने के लिए कोई भी रास्ता आसान नहीं होगा, लेकिन वो अपनी इच्छाशक्ति और परिवार के सपोर्ट के साथ आगे बढ़ते चले गये. 

आसिफ ने बताया कि उनका इरादा कभी भी कमपनी शुरू कर के पैसे कमाने का था ही नहीं वो लोगों की मदद और अपने सपनों को पूरा करना चाहते थे. आसिफ बताते हैं कि बिसनेस के शुरुआती दिनों में वह केवल फिटनेस बिसनेस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन उन्हें जल्द ही अहसास हुआ कि अभी उन्हें उद्योग क्षेत्र में और भी सीखने की जरूरत है तो इसके साथ ही उन्होंने और भी कंपनियों को शुरुआत की जो लोगों की कई जरूरतों को पूरा करती थी. 

एक युवा बिसनेसमेन होने के साथ वो जानते थे कि किसी भी बिसनेस के लिए उनका ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण कारक होता हैं. आपके उद्योग से ग्राहक को जितना संतुष्ट होता हैं आपका बिसनेस भी उतना ही फलता फूलता हैं. वर्तमान का समय अब डिजिटलीकरण हो चूका हैं ऐसे में ज्यादा से ज्यादा युवा को बिसनेस में करियर बनाने की सलाह देते हैं आसिफ.
उनका कहना हैं कि अगर युवा स्वतंत्र होना चाहते हैं उनके पास एक अच्छा विचार है तो बस आपको अपने विचार पर केन्द्रित होना चाहिए और जूनून के साथ उसे पूरा करने में लग जाना चाहिए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com