विज्ञापन

80 साल की उम्र में...ये हैं भारत में स्काईडाइव करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला

Skydive video: हाल ही में 80 साल की उम्र में एक महिला ने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइव किया और बन गईं भारत की सबसे उम्रदराज महिला स्काईडाइवर.

80 साल की उम्र में...ये हैं भारत में स्काईडाइव करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला

80 year old skydiving India: भारत में साहस और जज़्बे की एक नई मिसाल कायम हुई है. 80 साल की उम्र में डॉ. श्रद्धा चौहान ने वो कर दिखाया जो युवाओं के लिए भी आसान नहीं होता. उन्होंने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइव किया और बन गईं भारत की सबसे उम्रदराज महिला स्काईडाइवर. डॉ. श्रद्धा चौहान सिर्फ एक साहसी महिला नहीं, बल्कि एक मां भी हैं. भारत के वीर योद्धा ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत (KC, SC, SM, VSM) की मां, जो सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. 

मिसाल नहीं..बेमिसाल हैं 80 साल की यह महिला (Dr. Shraddha Chauhan skydive)

इस ऐतिहासिक छलांग के साथ डॉ. चौहान ने यह साबित कर दिया कि, उम्र सिर्फ एक संख्या है और यदि हौसला हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. खास बात यह रही कि वे वर्टिगो (चक्कर आना), सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और स्पाइनल डिस्क समस्याओं से जूझ रही हैं, फिर भी उन्होंने इन शारीरिक चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए यह अद्भुत कारनामा किया. यह साहसिक कदम उन्होंने Skyhigh India के प्लेटफॉर्म से उठाया, जो कि भारत का एकमात्र लाइसेंस प्राप्त सिविलियन स्काइडाइविंग ड्रॉप ज़ोन है.

यहां देखें वीडियो

80 की उम्र में लगाई 10,000 फीट से छलांग (Oldest Indian woman skydiver)

डॉ. श्रद्धा की यह छलांग सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि मातृत्व को समर्पित एक श्रद्धांजलि, भारत की नारी शक्ति का प्रतीक और जीवन के हर पड़ाव पर उड़ान भरने की प्रेरणा है. इस अवसर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दीं. एक यूजर ने लिखा, 80 की उम्र में ऐसा जज़्बा…हमें गर्व है. वहीं दूसरे ने लिखा, हर मां के लिए प्रेरणा हैं डॉ. श्रद्धा. उनकी उड़ान यह संदेश देती है कि अगर दिल में जुनून हो, तो न उम्र आड़े आती है, न शरीर की सीमाएं. डॉ. श्रद्धा ने यह दिखाया कि प्यार की कोई ऊंचाई नहीं होती और साहस की कोई सीमा नहीं. उनकी कहानी लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है. खासकर बुजुर्गों को, जो मानते हैं कि जिंदगी के आखिरी पड़ाव में सिर्फ ठहराव ही होता है. डॉ. श्रद्धा चौहान ने साबित किया है कि हर पड़ाव उड़ान भरने का मौका है, बस हौसला होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com