विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

जैसे ही नदी का पानी कम हुआ, सामने आया 3400 साल पुराना खोया हुआ 'उन्नत शहर', तस्वीरें वायरल

अभी हाल ही में एक चौंकाने वाली ख़बर पूरी दुनिया के सामने आई है. दरअसल, इराक देश में. तिगरिस नदी के पानी कम होने के कारण एक शहर की खोज हुई है. पुरातत्व विभाग के अनुसार, ये शहर 3400 साल पुराना है.

जैसे ही नदी का पानी कम हुआ, सामने आया 3400 साल पुराना खोया हुआ 'उन्नत शहर', तस्वीरें वायरल
Photo Credit: The New York Post

इस पृथ्वी के गर्भ में कई ऐसी जानकारियां मौजूद हैं, जो हमारी समझ से परे हैं. कई ऐसे रहस्य, खजाने और शहर की जानकारियों के बारे में हमें अभी भी सही जानकारी नहीं है. हड़प्पा सभ्यता को देखने के बाद समझ में आया कि हमसे पहले भी कई शहर इस दुनिया में मौजूद थे, जो हमसे काफी उन्नत थे. अभी हाल ही में एक चौंकाने वाली ख़बर पूरी दुनिया के सामने आई है. दरअसल, इराक देश में. तिगरिस नदी के पानी कम होने के कारण एक शहर की खोज हुई है. पुरातत्व विभाग के अनुसार, ये शहर 3400 साल पुराना है.

ec52npd8

The New York Post
Photo Credit: The New York Post

द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार,  इराक (Iraq News) के कुर्दिस्तान प्रांत में मिली इस जगह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरातत्ववेत्ताओं का जमावड़ा लग गया है. इस शहर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि ये ताम्र युग का शहर है, जो स्थानीय स्तर पर पानी का स्तर कम होने के बाद बाहर आया है. जानकार बता रहे हैं कि ये शहर 1475 ईसा पूर्व से 1275 ईसा पूर्व के बीच का है.

l1u29j1o

The New York Post
Photo Credit: The New York Post

The New York Post की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस काल में टाइग्रिस क्षेत्र में मित्तानी साम्राज्य का राज था. इस साल सूखा पड़ने की वजह से नदी के पानी का स्तर बहुत कम हो गया और ये शहर सामने आया. इस शहर में कई जानकारियां मिल रही हैं. कई पुराने अवशेष भी मिल रहे हैं. पुरातत्व विभाग के लोगों ने बताया कि इस शहर के बारे में बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि पहले के लोग कैसे जीवनयापन करते थे. उनकी ज़िंदगी कैसी थी.

वीडियो देखें- तेलंगाना का पाल्दा गांव, जिसने जनभागीदारी से लिखी विकास की गाथा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com